टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. रविवार को धर्मशाला में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. जिसके बाद टीम इंडिया अब टेस्ट मैच खेलने के लिए मोहाली पहुंचेगी. लेकिन धर्मशाला छोड़ने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फोटोशूट करवाया है.
कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत अन्य कई प्लेयर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. धर्मशाला का मैदान काफी खूबसूरत है, जहां ग्राउंड से ही पीछे पहाड़ दिखते हैं.
श्रेयस अय्यर और बाकी प्लेयर्स ने भी एयरपोर्ट पर तस्वीरें खिंचवाईं. इन तस्वीरों में आवेश खान, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव समेत अन्य प्लेयर्स दिख रहे हैं.
श्रेयस अय्यर के लिए ये सीरीज काफी शानदार निकली है. उन्होंने तीन मैच की सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए और तीनों ही पारियों में नाबाद रहे.
कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये सीरीज यादगार रही, उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप की है. श्रीलंका से पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को भारत ने क्लीन स्वीप किया था.
टीम इंडिया का अगला मिशन श्रीलंका के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज मोहाली और बेंगलुरु में खेली जानी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार 12 मैच भी जीत लिए हैं. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के खिलाफ 3-3 मैच की टी-20 सीरीज में भारत की जीत हुई. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भी भारत की जीत हुई थी.