'किंग कोहली' ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. विराट के इस फैसले से भारतीय फैंस हैरान हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारतीय कप्तान ऐसा निर्णय उठाएंगे. अब कोहली के कप्तानी छोड़ने पर भारतीय खिलाड़ियों का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. खिलाड़ियों ने विराट को शानदार कप्तान बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के योगदान को याद करते हुए लिखा, 'नेतृत्व का प्रतीक. वह शख्स जिसने भारतीय टीम को विदेशों में जीत के लिए प्रेरित किया. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. बल्ले से आपसे और अधिक बेहतर प्रदर्शन की प्रतीक्षा में हूं. आप अच्छा प्रदर्शन करें विराट.'
ओपनर केएल राहुल ने लिखा, 'हर मायने में एक लीडर. आपने जो कुछ टीम के लिए किया है, उसके लिए आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता, बस इतना ही.' केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने जा रहे हैं. ऐसे में विराट इस सीरीज में राहुल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे.
मयंक अग्रवाल ने लिखा, 'कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई. आपके नेतृत्व में खेलना एक परम सम्मान की बात थी. एक शख्स ने जिस तरह नेतृत्व किया, वह सबों के लिए एक उदाहरण है. आपने सभी खिलाड़ियों में जीतने की मानसिकता पैदा की है. खेल के प्रति आपका जुनून और समर्पण एक प्रेरणा है. थैंक्यू.'
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा, 'बचपन से ड्रेसिंग रूम में और मैदान के अंदर एवं बाहर आपके साथ साझा की गई सभी यादगार पलों के लिए धन्यवाद. हमने कभी नहीं सोचा था कि आप हमारे कप्तान होंगे और मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. हमने जो कुछ किया वह सिर्फ तन-मन से क्रिकेट खेलना था और चीजें अच्छी तरह काम कर रही थीं.'
ईशांत ने आगे कहा, 'अब भी 2017 का साउथ अफ्रीका दौरा याद है, जहां आपने मुझे बताया था कि इन देशों में सीरीज जीतने का समय आ गया है. हां, हमने अफ्रीका में 2017-18 सीरीज नहीं जीती. लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया गए और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें हराया. इंग्लैंड के खिलाफ 2017-18 सीरीज में हम हार गए थे, लेकिन एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि कितने करीब आए.'
दिल्ली एवं भारतीय टीम में उनके टीममेट शिखर धवन ने लिखा, 'भारतीय टीम को टॉप पर पहुंचाने के लिए बधाई. आपके नेतृत्व में खेलकर बहुत अच्छा लगा विराट.'
फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने कोहली को याद करते हुए लिखा, 'कप्तान के रूप में टीम के लिए आपका योगदान अमूल्य है, आप इस टीम के एक महान लीडर रहे हैं. आपकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए खुशी की बात रही.'