scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs SL, Team Announcement: सैमसन से लेकर जडेजा तक... टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

R1
  • 1/9

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 एवं टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा को जहां टेस्ट टीम की बागडोर सौंपी गई, वहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी टेस्ट स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं. साथ ही कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है.

Sanju
  • 2/9

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस दौरे पर संजू सैमसन ने तीनों टी20 मुकाबले में भाग लिया था, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं अपने ओडीआई डेब्यू में 46 रनों का योगदान दिया था.

Jaddu
  • 3/9

रवींद्र जडेजा: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट से उबरने के बाद टी20 एवं टेस्ट टीम में लौट आए हैं. जडेजा घुटने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट एवं पूरे साउथ अफ्रीका टूर से बाहर हो गए थे. साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था.

Advertisement
Kuldeep
  • 4/9

कुलदीप यादव: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. कुलदीप ने पिछले साल चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी कुलदीप की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य में इस बड़े फॉर्मेट में ज्यादा मौके देने की बात कही है.

Bumrah
  • 5/9

जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टी20 टीम में वापस लौट आए हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह को सबसे छोटे फॉर्मेट से रेस्ट दिया गया था. खास बात यह है कि बुमराह श्रीलंका के खिलाफ टी20 एवं टेस्ट मुकाबले में उप-कप्तानी का दायित्व भी निभाने जा रहे हैं.

S kumar
  • 6/9

सौरभ कुमार: उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के ऑलराउंडर सौरभ कुमार ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. सौरभ कुमार अबतक 46 फर्स्ट क्लास मैचों में शिरकत कर चुके हैं. इस दौरान उनके नाम पर 1572 रन एवं 196 विकेट दर्ज हैं.

KS bharat
  • 7/9

केएस भरत: विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टेस्ट टीम में जगह मिली है. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भरत टीम इंडिया का हिस्सा है. उस सीरीज में ऋद्धिमान साहा के बीच मुकाबले में चोटिल होने के बाद भरत ने विकेटकीपिंग का दायित्व निभाया था. केएस भरत को अब भी अपने इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है.

Gill
  • 8/9

शुभमन गिल: युवा ओपनर शुभमन गिल चोट से उबरने के बाद टेस्ट टीम में लौट आए हैं. गिल साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. 22 साल के‌ गिल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

क्लिक करें-  Ind Vs SL, Team Announcement: रोहित शर्मा बने टेस्ट कप्तान, श्रीलंका सीरीज के लिए पुजारा-रहाणे की टीम से छुट्टी, विराट कोहली को T-20 में आराम

R2
  • 9/9

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Getty)

Advertisement
Advertisement
Advertisement