scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ये 14 विवाद, मैदान के अंदर और बाहर खेला गया 'माइंड गेम'

India vs Australia
  • 1/15

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) जारी है. ये दोनों ही टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं, तो बात सिर्फ गेंद और बल्ले की नहीं होती. मामूली तू-तू मैं-मैं से लेकर मैदान के बाहर के विवाद अकसर ही सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. इन विवादों ने दोनों देशों के बीच की प्रतिस्पर्धा का रोमांच ही बढ़ाया है. ऑस्ट्रेलियाई ज्यादातर मौकों पर कंगारुओं के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों पर दबाव बनाते हैं, ताकि इसका फायदा मैदान पर मेजबान टीम उठा सके.  

India vs Australia
  • 2/15

आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 14 विवादों पर एक नजर डालते हैं-

जब सुनील गावस्कर को गुस्सा आ गया

1981 के मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत एक अजीबो गरीब कारण से सुर्खियों में आ गई थी. सुनील गावस्कर अंपायर के फैसले से इतने नाराज हो गए कि अपने साथी बल्लेबाज चेतन चौहान को लेकर पवेलियन लौट आए. दरअसल, अंपायर रेक्स व्हाइटहेड ने डेनिस लिली की गेंद पर सुनील गावस्कर को एलबीडबल्यू आउट करार दिया. लिटिल मास्टर फैसले से खुध नहीं थे, नाराज होकर दूसरे छोर पर मौजूद चौहान को पवेलियन वापस लौट चलने को कहा. चौहान ने भी अपने कप्तान की बात मानी. स्थिति बिगड़ता देख भारतीय टीम मैनेजमेंट तुरंत एक्शन में आई. चेतन चौहान को दोबारा मैदान पर भेजा गया. इस वाकये के बारे में गावस्कर ने बाद में बताया कि उनकी नाराजगी फैसले से नहीं बल्कि लिली द्वारा की गई निजी टिप्पणियों से थी.

India vs Australia
  • 3/15

माइकल स्लेटर की बदजुबानी

2001 का मुंबई टेस्ट बिल्कुल ही एक तरफा रहा, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को धो डाला. लेकिन एक वाकये ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया. राहुल द्रविड़ ने पुल शॉट खेला, मिसटाइम होने की वजह से गेंद हवा में चली गई, जिसे माइकल स्लेटर ने डाइव लगाकर लपक लिया. द्रविड़ कैच से संतुष्ट नहीं थे इसलिए वह क्रीज पर रुके रहे. पूर्व अंपायर एस वेंकटराघवन ने भी उन्हें नॉट आउट करार दिया. टीवी रिप्ले भी यही बता रहे थे कि स्लेटर के दावों से उलट इस कैच को लेकर कुछ शंकाएं थीं. इन सबके बीच स्लेटर अपना आपा खो बैठे और अंपायर से बहस करने लगे. इसके बाद उन्होंने द्रविड़ के साथ गाली गलौज भी की. इस व्यवहार के लिए स्लेटर पर जुर्माना लगाया गया.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/15

मैक्ग्रा के बाउंसर पर तेंदुलकर एलबीडब्ल्यू आउट

ऑस्ट्रेलिया में 1999-00 सीरीज को सचिन तेंदुलकर बनाम ग्लेन मैक्ग्रा के तौर पर देखा जा रहा था. मैक्ग्रा सीरीज तो कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके थे कि वह सचिन को आउट करेंगे. एडिलेड टेस्ट में मैक्ग्रा ने सचिन को अपना शिकार बनाया भी, पर विवाद यह था कि अंपायर डेरल हार्पर ने मास्टर ब्लास्टर को एक बाउंसर गेंद पर एलबीडबल्यू करार दिया था. हुआ यूं की मैक्ग्रा ने बाउंसकर फेंका, पर गेंद थोड़ी नीची रही. बाउंसर समझकर तेंदुलकर गेंद से बचने की कोशिश कर रहे थे, जिस दौरान यह उनके कंधे से जा टकराई. मैक्ग्रा ने अपील किया और सचिन आउट करार दिए गए. इस फैसले ने विवाद को जन्म दे दिया. क्रिकेट जगत से लेकर फैंस के बीच इस फैसले पर जमकर चर्चा हुई.

India vs Australia
  • 5/15

टॉस के वक्त देरी से पहुंचते थे गांगुली!

2001 के ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों देशों के बीच एक अजीब सा तनाव था. बाद में पता चला कि इसकी वजह टॉस पर गांगुली का बार-बार लेट पहुंचना था. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी आत्मकथा 'आउट ऑफ माइ कंफर्टजोन' में खुलासा किया कि गांगुली बार-बार टॉस पर लेट आते. उन्होंने आरोप लगाया कि गांगुली ने वनडे और टेस्ट सीरीज के दौरान कुल 7 बार ऐसा किया. हालांकि गांगुली ने कई सालों बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर ऐसा नहीं करते थे.

India vs Australia
  • 6/15

कुंबले का बाउंसर

2008 के विवादित सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान अनिल कुंबले खासे नाराज थे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैदान पर सिर्फ एक टीम खेल के भावना के साथ खेल रही थी. यह मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में सबसे विवादित मैचों से एक है. दरअसल. यह टेस्ट घटिया अंपायरिंग और मंकीगेट विवाद के कारण सुर्खियों में रहा. अंपायर द्वारा मैच के दौरान कई गलत फैसले किए गए जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी रवैया सवालों के घेरे में रहा.

India vs Australia
  • 7/15

सायमंड्स-हरभजन मंकीगेट विवाद

शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एंड्रयू सायमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुई मामूली बहस ऐसा रूप अख्तियार कर लेगी कि बात भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने तक पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का आरोप था कि ऑफ स्पिनर ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा था और यह नस्लभेदी है. मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया. आरोपों की जांच के लिए एक अनुशासनात्मक पैनल का गठन किया गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भज्जी के बारे में उल्टी-सीधी बातें लिखी गईं, वहीं बीसीसीआई ने तो दौरे को बीच में ही खत्म करने की धमकी दे डाली. हरभजन पर पहले तीन टेस्ट मैच का बैन लगा जिसे बाद में हटा लिया गया.

India vs Australia
  • 8/15

गंभीर ने वॉटसन को कोहनी मारी

2008 में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा बड़े विवादों से दूर रहा. पर दिल्ली टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर दोनों टीम के खिलाड़ियों के रिश्तों में खटास पैदा करने का काम किया. टेस्ट मैच के दौरान गौतम गंभीर को कंगारुओं ने अपनी स्लेजिंग का शिकार बनाया, खासकर ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने. इससे नाराज गंभीर ने दो रन लेने के दौरान वॉटसन को कोहनी मार दी. उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया था, इसका कोई सबूत नहीं है. लेकिन मैच रेफरी ने मामले पर कार्रवाई की और दोहरा शतक जड़ने वाले गंभीर को अगले मैच के लिए बैन कर दिया गया.

India vs Australia
  • 9/15

जहीर ने लांघी लक्ष्मण रेखा

2008 में मोहाली टेस्ट में हरभजन ने मैथ्यू हेडन को आउट किया तो भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. इस दौरान जहीर कुछ अजीब ही अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे. हेडन चुपचाप पवेलियन की ओर लौट गए, पर मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड चुप नहीं रहे. उन्होंने जहीर खान के इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताते हुए उनपर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया.

Advertisement
India vs Australia
  • 10/15

जब उलझ पड़े जहीर और पोंटिंग

2010 में मोहाली टेस्ट के दौरान जहीर और रिकी पोंटिंग के बीच हुई बहस ने सीरीज का तापमान बढ़ाने का काम किया. रन आउट होने के बाद पोंटिंग ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान जहीर ने पोंटिंग पर कुछ टिप्पणी की जिससे वह नाराज हो गए. वह पीछे मुड़े और जहीर के पास आकर कुछ कहने लगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी देर बहस भी हुई, हालांकि अंपायर बिली बॉडेन ने पूरा मामला संभाल लिया.

India vs Australia
  • 11/15

जब विराट ने मिडिल फिंगर दिखाई

2011-12 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रदर्शन के लिहाज से बेहद ही खराब रहा. साथ ही विराट कोहली के व्यवहार ने खेल का मजा किरकिरा करने का काम किया. सीरीज के दूसरे टेस्ट से कोहली की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उन्हें पवेलियन में मौजूद दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते हुए देखा जा सकता था. इस व्यवहार के कारण विराट कोहली पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया. अपनी बात कहने के लिए विराट कोहली ने ट्विटर का इस्तेमाल किया. उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. लेकिन जब दर्शक आपकी मां और बहन के बारे में बेहद ही भद्दी टिप्पणी करें, तब क्या?'

India vs Australia
  • 12/15

कोहली-स्मिथ के बीच झड़प और DRS विवाद

साल 2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई तो बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के दौरान डीआरएस के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सहयोगी स्टाफ से मदद लेने के लिए इशारा किया, जो लैपटॉप और टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे. बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से जरूर मात दी, लेकिन डीआरएस पर दोनों कप्तानों के बीच तनातनी ने खिलाड़ियों का ध्यान विवाद की और मोड़ दिया. विराट ने डीआरएस मुद्दे पर स्टीव स्मिथ पर निशाना साधा और धोखेबाज कहा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की. ('द डेली टेलीग्राफ' में प्रकाशित एक लेख में विराट कोहली को डोनाल्ड ट्रंप बताया गया. कहा कि विराट अपने हिसाब से रूल्स में बदलाव कर रहे हैं.

 

आईसीसी इस समय विराट का बाल भी बांका नहीं कर पा रही है) लगातार जारी जुबानी जंग में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड भी शामिल हो गए. उन्होंने कोहली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि विराट को 'सॉरी' कहना नहीं आता. मुझे नहीं लगता उन्हें इस शब्द की स्पेलिंग भी आती है. इसके बाद विराट कोहली को रांची में कंधे में चोट लगी, जिसका ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर मजाक उड़ाया. ग्लेन मैक्सवेल ने तो उनके कंधे की चोट की नकल भी उतारी. ये आरोप भी लगे कि उन्होंने स्पोर्ट स्टाफ पर बोतल भी फेंकी. धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन कप्तान विराट कोहली टीम के खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स लेकर गए थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेंडन जूलियन और ब्रैड हैडिन ने कोहली के इस कदम पर सवाल उठाए. जूलियन ने कहा कि कोहली काफी अच्छे कप्तान हैं और चोटिल भी हैं, ऐसे में उनका मैदान पर ड्रिंक्स लेकर जाना शोभा नहीं देता है.
 

India vs Australia
  • 13/15

विराट कोहली और टिम पेन का झगड़ा 

साल 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच आपस में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद अंपायरों को दोनों के बीच के मतभेद को रोकना पड़ा. विराट कोहली और टिम पेन आपस में लाइव मैच के दौरान बहसबाजी और भिड़ते हुए नजर आए थे.

इन दोनों के ऐसे व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी. पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जब टिम पेन अपना रन पूरा कर रहे थे तो उसी दौरान विराट कोहली उनके सामने आकर खड़े हो गए, जिसके बाद दोनों कप्तान एक दूसरे को घूरने लगे. ऐसे में अंपायर को बीच-बचाव करके मामला शांत करना पड़ा था.

India vs Australia
  • 14/15

भारतीय क्रिकेटरों पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप 

मौजूदा दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. मेलबर्न में टीम इंडिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कंगारू दिग्गजों ने भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान भड़काने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि 5 भारतीय क्रिकेटरों ने मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया. 

इन सब चीजों की शुरुआत उस समय हुई जब नवलदीप सिंह नाम के एक प्रशंसक ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और शुभमन गिल की एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए तस्वीर और वीडियो को ट्वीट किया. प्रशंसक ने दावा किया था कि खिलाड़ियों के खाने के बिल का भुगतान करने के बाद पंत ने उन्हें गले लगाया था. रेस्टारेंट में खिलाड़ियों के समीप बैठने का दावा करने वाले इस प्रशंसक ने बाद में भ्रम पैदा करने के लिए माफी मांगी.

India vs Australia
  • 15/15

गाबा टेस्ट को लेकर अनबन 

ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन में सख्त लॉकडाउन नियमों के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट गाबा में नहीं खेलना चाहती है. ऐसे में क्वींसलैंड की सरकार ने कहा है कि टीम इंडिया अगर राज्य के प्रोटोकॉल्स मानने की इच्छुक नहीं है तो उसे राज्य में आना नहीं चाहिए. रिपोर्ट हैं कि अगर भारतीय टीम को क्वारनटीन से गुजरना पड़ा तो वह ब्रिस्बेन जाने की इच्छुक नहीं है.

क्वींसलैंड सरकार के सदस्यों ने कहा कि भारतीय टीम के लिए नियमों का पालन करना ही विकल्प है. क्वींसलैंड के स्वास्थ मंत्री रोस बेट्स ने कहा, 'अगर भारतीय टीम नियमों का पालन नहीं करना चाहती, तो यहां नहीं आएं.' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement