एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई है. 18 अगस्त से यहां पर वनडे सीरीज़ की शुरुआत होनी है, दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. इसके लिए शुक्रवार को भारतीय टीम रवाना हुई.
बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की गई हैं, यहां टीम के उप-कप्तान शिखर धवन समेत अन्य कई स्टार खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में शिखर धवन के साथ दीपक चाहर और प्रसिध कृष्णा नज़र आ रहे हैं.
साथ ही मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर भी फ्लाइट में नज़र आए. सभी खिलाड़ी जोश में नज़र आए.
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ बतौर कोच नहीं जुड़ेंगे, बल्कि वीवीएस लक्ष्मण साथ में होंगे. बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण की भी तस्वीर शेयर की है.
एक स्पेशल फोटो शिखर धवन ने शेयर की है, जो कि सोफे पर ही सोते हुए नज़र आ रहे हैं. शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
बता दें कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं. यह मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार यह मैच करीब दोपहर 1 बजे शुरू होंगे.
इस सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में जब केएल राहुल फिट हुए तो उनकी वापसी बतौर कप्तान हुई.