scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट

CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 1/7
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप नॉकआउट दौर खत्म और फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी इसका फैसला 26 मार्च को हुए दूसरे सेमीफाइनल के बाद हो गया. टीम इंडिया बाहर हो गई और ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. चार क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान 6 रनआउट के ऐसे मौके आए जो मैच का फैसला बदलने वाले साबित हुए. एबी डिविलियर्स ने रनआउट का चांस मिस किया था तो धोनी ग्लेन मैक्सवेल के डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए. एक नजर ऐसे ही कुछ रनआउट पर जो मैच में निर्णायक साबित हुए.
CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 2/7
सेमीफाइनल India vs Australia
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. धोनी रन के लिए भागे और ग्लेन मैक्सवेल ने डायरेक्ट थ्रो करके धोनी को आउट कर दिया. इस विकेट के साथ टीम इंडिया की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं. धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब तक क्रीज पर थे तब तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी चैन की सांस नहीं ले पा रहे थे. इस रनआउट के साथ ही मैच में किसी भी उलटफेर की संभावना खत्म हो गई थी.
CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 3/7
सेमीफाइनल India vs Australia
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के डायरेक्ट थ्रो पर रविंद्र जडेजा आउट हुए थे. जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए थे तो ऐसा लगा था कि वो धोनी के साथ मिलकर कुछ उलटफेर कर सकते हैं लेकिन स्टीव स्मिथ के डायरेक्ट थ्रो ने जडेजा को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
Advertisement
CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 4/7
सेमीफाइनल South Africa vs New zealand
दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच पर पकड़ बनाए हुए थी. एंडरसन भी आउट हो चुके थे. मैच का 43वां और आखिरी ओवर था. डेल स्टेन ने विटोरी को गेंद फेंकी गेंद बल्ले से नहीं लगी और विटोरी रन के लिए दौड़ पड़े. ग्रांट इलियट भी दौड़े. क्विंटन डिकॉक और फिर डेल स्टेन दोनों ने रनआउट का मौका गंवाया. ये रनआउट मैच का टर्निंग प्वॉइंट हो सकता था.
CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 5/7
सेमीफाइनल South Africa vs New zealand
41वें ओवर में डेल स्टेन गेंदबाजी कर रहे थे. ग्रांट इलियट ने स्लोअर गेंद को हल्के हाथों से लेग साइड पर खेला. उन्होंने एक रन पूरा किया और दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े. रिली रोसू ने सटीक थ्रो फेंका लेकिन विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक इसे अच्छे से कलेक्ट नहीं कर सके और इलियट बच गए. इलियट ने छक्का लगाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी.
CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 6/7
सेमीफाइनल South Africa vs New zealand
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ये रनआउट ताउम्र शायद ही भूल पाएं. उन्होंने रनआउट का जो मौका गंवाया उसकी कम से कम उनसे तो उम्मीद नहीं ही थी. 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर इलियट और एंडरसन के बीच तालमेल गड़बड़ाया. एंडरसन दौड़ कर क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे. थ्रो आया और एबी गेंद हाथ में लिए बिना बेल्स गिरा बैठे. उसके बाद स्टंप भी नहीं उखाड़ पाए. ये रनआउट मैच का पासा पलट सकता था. इलियट और एंडरसन के बीच की साझेदारी मैच में निर्णायक साबित हुई थी.
CWC15: ये रनआउट बदल सकते थे मैच का रिजल्ट
  • 7/7
क्वार्टर फाइनल India vs Bangladesh
भारत और बांग्लादेश के बीच क्वार्टरफाइनल में 7वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार और इमरुल काएस के बीच तालमेल गड़बड़ाया और बांग्लादेश को इसकी कीमत इमरुल के विकेट से साथ चुकानी पड़ी. इमरुल 5 रन बनाकर आउट हुए थे. उमेश यादव बॉलिंग एंड पर थे और उन्होंने फील्डर के थ्रो को अच्छे से पकड़ा और गिल्लियां बिखेर दीं. इस तरह से बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. इस विकेट के साथ ही बांग्लादेश पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया था.
Advertisement
Advertisement