scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Tim Southee, Nz Vs Sa: टिम साउदी ने किया ये बड़ा कारनामा, विकेट के मामले में रिचर्ड हैडली को पछाड़ा

New Zealand
  • 1/8

भारत में इस वक्त टी-20 क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज़ खेल रही है, लेकिन भारत से दूर न्यूजीलैंड में इस वक्त टेस्ट क्रिकेट का जलवा देखने को मिल रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने शानदार जीत हासिल की और पारी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. 

tim southee
  • 2/8

इस मैच में न्यूजीलैंड से तेज़ गेंदबाज टिम साउदी ने एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टिम साउदी ने क्रिकेट लीजेंड रिचर्ड हैडली को पछाड़ा है. न्यूजीलैंड यानी अपने घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब टिम साउदी के नाम हो गया है. टिम साउदी के अब न्यूजीलैंड में ही 202 टेस्ट विकेट हो गए हैं.

New Zealand
  • 3/8

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (न्यूजीलैंड के लिए)
•    टिम साउदी- 47 मैच, 202 विकेट
•    रिचर्ड हैडली- 43 मैच, 201 विकेट
•    ट्रेंट बोल्ट- 37 मैच, 173 विकेट
•    डेनिएल विटोरी- 57 मैच, 159 विकेट

Advertisement
Murlitharan
  • 4/8

अगर किसी एक देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड देखें, तो वह अभी श्रीलंका के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 493 विकेट अपने घर यानी श्रीलंका में ही लिए थे. मुरलीधरन के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम इस लिस्ट में आता है. 

Anil Kumble
  • 5/8

किसी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
•    मुथैया मुरलीधरन- 493 विकेट, श्रीलंका
•    जेम्स एंडरसन- 402 विकेट, इंग्लैंड
•    अनिल कुंबले- 350 विकेट, भारत
•    स्टुअर्ट ब्रॉड- 341 विकेट, इंग्लैंड
•    शेन वॉर्न- 319 विकेट, ऑस्ट्रेलिया

Nz Vs Sl
  • 6/8

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को सिर्फ तीन दिन के भीतर ही जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 95, दूसरी पारी में सिर्फ 111 रन ही बना पाई. जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी एक ही पारी में 482 रन बना दिए थे.

New zealand test
  • 7/8

न्यूजीलैंड की ओर से इस मुकाबले में मैट हैनरी ने नौ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में लिए गए सात विकेट भी शामिल हैं. जबकि टिम साउदी ने कुल 6 विकेट लिए, इसमें दूसरी पारी में लिए गए पांच विकेट शामिल हैं. 
 

ICC
  • 8/8

All Photos: Getty, ICC

Advertisement
Advertisement