scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम

CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 1/11
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की धूम रही. खूब रन बने. इस दौरान दो बल्लेबाजों ने दोहरे शतक भी जड़े. एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप के टॉप 10 बल्लेबाजों पर.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 2/11
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में टॉप पर रहा. गुप्टिल ने 9 मैचों में 104.58 के स्ट्राइक रेट और 68.37 के औसत के साथ 547 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 237 रनों का रहा. 2 सेंचुरी और एक पचासा गुप्टिल ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 3/11
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. संगकारा ने 7 मैचों में 105.87 के स्ट्राइक रेट और 108.20 के औसत के साथ 541 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 124 रनों का रहा. 4 सेंचुरी गुप्टिल ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े. वो भी लगातार, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
Advertisement
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 4/11
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा. डिविलियर्स ने 8 मैचों में 144.31 के स्ट्राइक रेट और 96.40 के औसत के साथ 482 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 162 नॉटआउट रहा. 1 सेंचुरी और तीन पचासे डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 5/11
ब्रेंडन टेलर (जिंबाब्वे)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा. टेलर ने 6 मैचों में 106.91 के स्ट्राइक रेट और 72.16 के औसत के साथ 433 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 138 रनों का रहा. 2 सेंचुरी और एक पचासा टेलर ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 6/11
शिखर धवन (भारत)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहा. धवन ने 8 मैचों में 91.75 के स्ट्राइक रेट और 51.50 के औसत के साथ 412 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 139 रनों का रहा. 2 सेंचुरी और एक पचासा धवन ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 7/11
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहा. स्मिथ ने 8 मैचों में 91.57 के स्ट्राइक रेट और 67 के औसत के साथ 402 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 105 रनों का रहा. 1 सेंचुरी और 4 पचासा स्मिथ ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 8/11
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रहा. दिलशान ने 7 मैचों में 96.57 के स्ट्राइक रेट और 65.83 के औसत के साथ 395 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 161 नॉटआउट रहा. 2 सेंचुरी और एक पचासा दिलशान ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 9/11
फैफ डु प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रहा. प्लेसी ने 7 मैचों में 84.63 के स्ट्राइक रेट और 63.33 के औसत के साथ 380 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 109 रनों का रहा. 1 सेंचुरी और 3 पचासा प्लेसी ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
Advertisement
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 10/11
महमुदुल्लाह (बांग्लादेश)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रहा. महमुदुल्लाह ने 6 मैचों में 81.83 के स्ट्राइक रेट और 73.00 के औसत के साथ 365 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 128 नॉटआउट रहा. 2 सेंचुरी और एक पचासा महमुदुल्लाह ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
CWC15: वर्ल्ड कप में इन 10 बल्लेबाजों की रही धूम
  • 11/11
मिसबाह उल हक (पाकिस्तान)
ये बल्लेबाज इस लिस्ट में दसवें नंबर पर रहा. मिसबाह ने 7 मैचों में 75.10 के स्ट्राइक रेट और 50.00 के औसत के साथ 350 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 76 रनों का रहा. 4 पचासे मिसबाह ने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े.
Advertisement
Advertisement