scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन? BCCI की आमदनी जानकर उड़ जाएंगे होश

Team India
  • 1/11

क्रिकेट दुनिया के सबसे मशहूर खेलों में से एक है. भारत में तो इसे धर्म के तौर पर देखा जाता है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसे देशों में भी काफी संख्या में लोग इस खेल से प्यार करते हैं. इस खेल को बढ़ावा देने में क्रिकेट बोर्ड का अहम योगदान होता है. ये वो होता है जो राष्ट्रीय टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों और घरेलू खिलाड़ियों पर नजर रखता है. कई देशों के क्रिकेट बोर्ड लीग का भी आयोजन करने लगे हैं. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं. आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की देखरेख में होता है. दुनिया की सबसे मशहूर इस टी20 लीग से बीसीसीआई को बंपर आमदनी होती है. भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाले बीसीसीआई की कितनी आमदनी है और क्या वह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, इसपर हम नजर डालते हैं.

Srilanka team
  • 2/11

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड: आमदनी के मामले में श्रीलंका का क्रिकेट बोर्ड 10वें नंबर पर है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में लगभग 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का गठन वर्ष 1975 में किया गया था और यह श्रीलंका में क्रिकेट को नियंत्रित करता है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का हाल के महीनों में अच्छा समय नहीं रहा है. कोविड-19 महामारी से बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है. बीसीसीआई ने यहां तक ​​कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की मदद के लिए श्रीलंका के खिलाफ अतिरिक्त मैच खेलने को तैयार है. 
 

Zimbabwe cricket team
  • 3/11

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB): एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में 113 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है. ZCB लगभग तीन दशक पहले 1992 में अस्तित्व में आया था. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिसका असर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की आमदनी पर भी पड़ा है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को कोका-कोला, कैसल लेगर, यूमैक्स, ज़िमगोल्ड और वेगा स्पोर्ट्सवियर जैसी कंपनियां स्पॉन्सर करती हैं. 

Advertisement
west indies team
  • 4/11

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB): 116 करोड़ का राजस्व हासिल करने वाला WICB आठवें नंबर पर है. ये दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट बोर्ड में से एक है. ये साल 1920 में अस्तित्व में आया. पहले इसे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल कहा जाता था, लेकिन 1996 में इसे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का नाम दिया गया.  

Newzealand cricket team
  • 5/11

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC): 210 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ NZC सातवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय क्राइस्टचर्च में है. एएनजेड, फोर्ड, एक्कोर होटल्स, जिलेट, पॉवरडे, स्पार्क स्पोर्ट और डायनेस्टी स्पोर्ट जैसी कंपनियों के NZC के साथ करार हैं. 

South africa team
  • 6/11

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA): CSA की कुल आमदनी 485 करोड़ रुपये है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की स्थापना तीन दशक पहले, 1991 में हुई थी. इसका मुख्यालय जोहानिसबर्ग में है. 

bangladesh team
  • 7/11

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB): एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी की कुल आमदनी 802 करोड़ रुपये है. ये दुनिया का पांचवां सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी और इसका मुख्यालय ढाका में है. दाराज, आमरा नेटवर्क और पैन पैसिफिक जैसी कंपनियों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ करार किए हैं. 

pakistan cricket board
  • 8/11

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB): पीसीबी की कुल आमदनी 811 करोड़ रुपये है. इसकी स्थापना 1949 में हुई थी और लाहौर में इसका मुख्यालय है. पेप्सी, यूनाइटेड बैंक लिमिटेड और पीटीसीएल जैसी कंपनियां पीसीबी को स्पॉन्सर करती हैं. 

England cricket team
  • 9/11

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB): इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इसका मुख्यालय लॉर्ड्स में है. विटैलिटी, रॉयल लंदन और न्यू बैलेंस जैसी कंपनियों का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ करार हैं. 

Advertisement
australian team
  • 10/11

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA): क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसकी आमदनी 2843 करोड़ रुपये है. ये दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट बोर्ड में से एक है. इसकी स्थापना 1905 में हुई थी. मेलबर्न में इसका मुख्यालय है. वोडाफोन, डेटॉल, कॉमनवेल्थ बैंक, एचसीएल, केएफसी जैसी कंपनियों के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करार हैं. 

team india
  • 11/11

अब बात आती है दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसकी आमदनी 3730 करोड़ रुपये है. हर साल होने वाले आईपीएल से बीसीसीआई को खूब फायदा होता है. बीसीसीआई ने कई कंपनियों के साथ करार किए हैं. Byju’s, एमपीएल, पेटीएम, ड्रीम 11, अंबुजा सीमेंट्स और स्टार स्पोर्ट्स बीसीसीआई से जुड़ी हुई हैं. भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाले बीसीसीआई का मुख्यालय मुंबई में है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. 

Advertisement
Advertisement