scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Umpire Deepak Naiknavare: इस भारतीय अंपायर ने 'उल्टे अंदाज' से फैलाई 'सनसनी', पूर्व इंग्लिश कप्तान भी रह गए अवाक

Deepak Naiknavare
  • 1/6

क्रिकेट मैच में अपने अनोखे अंदाज से अंपायरिंग कर भारत के एक अंपायर ने हंगामा मचा दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. यह अंपायर महाराष्ट्र के पंढरपुर के दीपक नाइकनवरे हैं, जिन्हें लोग DN रॉक सर के नाम से बुलाते हैं. उनकी अलग अंदाज की अंपायरिंग के कायल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी हुए हैं.

Deepak Naiknavare
  • 2/6

माइकल वॉन ने ट्विटर पर दीपक की अंपायरिंग का एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह पक्का है कि हम सभी इन्हें ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) एलीट पैनल में देखना चाहेंगे.

 

Deepak Naiknavare Video
  • 3/6

दरअसल, दीपक सिर के बल खड़े होकर अंपायरिंग करते हैं. वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले अंपायर भी बन गए हैं. मैच में अंपायरिंग की हर एक अदा क्रिकेट प्रेमियों को लुभा रही है. क्रिकेट के खेल में अंपायरिंग को काफी मुश्किल और गंभीर काम माना जाता है.

Advertisement
umpiring_in_unique_style
  • 4/6

अंपायरिंग में हर एक बॉल पर सावधानी बरतनी होती है और पैनी नजर बनाए रखनी होती है. क्योंकि अंपायरों के एक गलत फैसले से जीत-हार हो सकती है, इसलिए अंपायरों को सावधान रहना होता है. साथ ही उन्हें खिलाड़ियों की अपील का भी सामना करना पड़ता है.

unique umpiring
  • 5/6

मैच में अंपायर जब गलती करते हैं तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं, लेकिन दीपक नाईकनवरे अपने मजाकिया अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. दीपक ने बपचन से ही कुछ अलग करने का मन मैं ठान रखा था. कोरोना के चलते हुए टेंशन में रहने वाले लोगों को दीपक की अंपायरिंग दिल खुश कर रही है.

Deepak Naiknavare Umpire
  • 6/6

दीपक महाराष्ट्र के कई जिलों में अंपायरिंग कर लोगों का मनोरंजन करते है. एक मैच के दौरान जब गेंदबाज ने वाइड बॉल फेंकी तो अंपायर दीपक ने अपने हाथों से वाइड नहीं दी, बल्कि वाइड देने के लिए सिर के बल खड़े होकर अपने पैरों का इस्तेमाल किया. दीपक ने कोई योगा की ट्रेनिंग भी नहीं ली.

 

रिपोर्ट: नितिन शिंदे (पंढरपुर)

Advertisement
Advertisement