scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Umran Malik T20 World Cup: ‘उमरान मलिक को लाओ...’, मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय दिग्गज की दो टूक

Jasprit Bumrah
  • 1/7

टी-20 वर्ल्डकप के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और टीम इंडिया चोट से जूझ रही है. दीपक हुड्डा के बाद जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए हैं और लगभग टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ रही हैं, अब हर कोई रिप्लेसमेंट की ओर देख रहा है. 

Dileep Vengsarkar
  • 2/7

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने अपनी ओर से कुछ सुझाव दिए हैं और कहा है कि तीन-चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल होना बहुत ज़रूरी है. इसमें उमरान मलिक भी शामिल हैं. 

Umran Malik
  • 3/7

दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि इसमें बहुत कुछ सोचने वाला नहीं है, मैं तो उमरान मलिक को ज़रूर चुनता है. आपके पास 150 KMPH की स्पीड है, आप उसको स्पीड की वजह से ही चुनोगे. ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की स्पीड की जरूरत है. जब वह 130 की स्पीड डालेगा तो नहीं चुनोगे आप उसे. 

Advertisement
Umran Malik
  • 4/7

उमरान मलिक के अलावा दिलीप वेंगसरकर ने श्रेयस अय्यर को टीम में लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि श्रेयस इस वक्त अच्छी फॉर्म में है, ऐसे में वह टी-20 टीम का हिस्सा होना चाहिए. बता दें कि श्रेयस अय्यर टी-20 वर्ल्डकप के मेन स्क्वॉड में नहीं है, लेकिन वह रिज़र्व प्लेयर्स का हिस्सा हैं. 

Umran malik T20
  • 5/7

आपको बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 और फिर आईपीएल 2022 में हर किसी को अपने प्रदर्शन से हैरान किया था. उमरान मलिक लगातार 150 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे थे, विकेट ले रहे थे और ऐसे में वह टीम इंडिया में भी शामिल हुए. 

Umran Malik Team India
  • 6/7

उमरान मलिक ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया था. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इन 3 मैच में उमरान मलिक ने 2 विकेट लिए हैं, वह काफी महंगे भी साबित हुए थे. हालांकि, वह एक नए बॉलर की नर्वसनेस ही थी. 

Umran Malik IPL
  • 7/7

गौरतलब है कि टीम इंडिया जब टी-20 वर्ल्डकप में जाने के लिए तैयार है, तब जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. वह करीब 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे, ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें हैं. अब जसप्रीत बुमराह की जगह टी-20 वर्ल्डकप में कौन शामिल होता है, इसपर सभी की नज़रें हैं. 

 

सभी फोटो: PTI/Getty
 

Advertisement
Advertisement