scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Under-19 World Cup, Team India: हिसार के ‘धोनी’ छक्का जड़ बनाया चैम्पियन, U-19 टीम ने ऐसे मनाया जश्न

Team India
  • 1/8

भारत की जूनियर टीम यानी अंडर-19 टीम ने शनिवार को वर्ल्डकप 2022 अपने नाम किया. वेस्टइंडीज़ में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को मात दी. ये पांचवीं बार है, जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्डकप अपने नाम किया है. ऐसा करने वाली वह दुनिया की इकलौती टीम है. 
 

Dinesh Bana
  • 2/8

फाइनल में भारत को 4 विकेट से जीत हासिल हुई, इंग्लैंड ने सिर्फ 190 रनों का ही लक्ष्य दिया था. अंत में जब टीम इंडिया को कुछ ही रनों की दरकार थी, तब हरियाणा के हिसार के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने दो छक्के जड़े और टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया. 
 

Dinesh Bana House
  • 3/8

आखिर में बल्लेबाजी करने आए दिनेश ने सिर्फ 5 बॉल में 13 रन बनाए, इनमें दो छक्के शामिल थे. खास बात ये रही कि दिनेश ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को वर्ल्डकप जितवाया. ये बिल्कुल वैसा ही था, जैसा साल 2011 में एमएस धोनी ने किया था. हिसार के सेक्टर-14 के रहने वाले दिनेश बाना को छोटा धोनी कहा जाता है, क्योंकि वह विकेटकीपर हैं और लंबे छक्के जड़ने का उन्हें शौक भी है. 

Advertisement
Bana Dinesh
  • 4/8

दिनेश बाना के घर पर भी वर्ल्डकप जीत के बाद जश्न का माहौल है. वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी चमके थे, इसी साल वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में भी दिनेश बाना ने तीन फिफ्टी जड़ी थी. लेकिन अब दिनेश बाना एक नेशनल हीरो बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्डकप जितवाने में अहम भूमिका निभाई. 

Under 19 WC
  • 5/8

आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता था. 2022 अंडर-19 विश्व कप में भारत के युवा विजेताओं ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में भारत ने कोरोना वायरस का भी सामना किया था. 

u19 champion
  • 6/8

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन भारतीय टीम का विजय रथ ना कोरोना वायरस रोक पाया और ना ही वो 6 टीमें जिन्हें भारत ने इस टूर्नामेंट में एक-एक कर हराया. 

India Under 19
  • 7/8

अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल ने मैच के बाद टीम की कामयाबी के बारे में बात करते हुए सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. ढुल ने सफलता का श्रेय टीम के प्रयास को दिया और कहा कि यह उनके और टीम के साथियों के लिए गर्व का क्षण है. 

Team India u19
  • 8/8

गौरतलब है कि अब अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तानी यश ढुल का जीवन भी पूरी तरह बदल सकता है. लेकिन दिल्ली का यह युवा खिलाड़ी नहीं चाहता कि प्रसिद्धि और प्रशंसा उसे परेशान करे. वो अभी पूरी तरह से अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं.
 

Advertisement
Advertisement