scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Unmukt Chand Marriage: शादी के 2 दिन बाद मैच खेलने रवाना हुए उन्मुक्त चंद, देखें Wife संग डांस का वीडियो

Unmukt Chand
  • 1/7

भारत की अंडर-19 टीम को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने हाल ही में शादी की है. उन्मुक्त ने अपनी दोस्त सिमरन खोसला के साथ ही शादी की है. शादी को दो दिन ही हुए हैं और उन्मुक्त चंद अपने अगले मिशन पर रवाना हो गए हैं. 

unmukt Chand Marriage
  • 2/7

उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर एक तस्वीर डाली है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हैं. दरअसल, उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जिंदगी को दो सबसे शानदार दिनों के बाद मेलबर्न की ओर रवाना. 

Unmukt
  • 3/7

उन्मुक्त चंद ने कुछ वक्त पहले ही भारत में क्रिकेट खेलना छोड़ा है. वह मुख्य रूप से अब अमेरिका में क्रिकेट खेलते हैं, वहां हाल ही में हुई एक लीग में उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था. इसके अलावा उन्होंने अब दुनिया में हो रही अलग-अलग लीग में खेलना शुरू किया है. 

Advertisement
unmukt marriage
  • 4/7

अंडर-19 वर्ल्डकप विजेता कप्तान ने फिटनेस एक्सपर्ट सिमरन खोसला के साथ शादी की. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर डांस का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पति-पत्नी गानों पर झूमते हुए नज़र आ रहे हैं. 

dance
  • 5/7

उन्मुक्त चंद और सिमरन खोसला ने 21 नवंबर को शादी की है, दोनों ने ही शानदार ड्रेस में अपनी तस्वीरें साझा की थीं. शादी में कुछ ही मेहमान और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. शादी की फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. 

simran
  • 6/7

उन्मुक्त चंद की वाइफ सिमरन खोसला पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच हैं. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो साझा की हैं.
 

unmukt cricket
  • 7/7

उन्मुक्त चंद शादी से पहले भी बीबीएल में ही हिस्सा ले रहे थे, लेकिन सिर्फ दो दिन के लिए ही घर वापस आए थे. सिमरन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति को विदाई देते हुए वीडियो साझा किया है.

Advertisement
Advertisement