scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Unmukt Chand Marriage: क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने फिटनेस एक्सपर्ट सिमरन के साथ लिए सात फेरे, Photos

Unmukut-Simran Marriage
  • 1/6

भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्मुक्त ने 21 नवंबर की शाम सिमरन खोसला के साथ सात फेरे लिए. उन्मुक्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर इस बात की जानकारी दी. उन्मुक्त ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हमने आज हमेशा के लिए फैसला कर लिया है.'

Unmukt-Simran Outfits
  • 2/6

28 साल के उन्मुक्त लंबे समय से सिमरन के साथ रिलेशनशिप में थे. आखिरकार उन्होंने एक दूजे के लिए बनने का फैसला कर लिया. शादी के इस कार्यक्रम में उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन को पिंक कलर के आउटफिट्स में देखा जा सकता है. 

Unmukt-Simran
  • 3/6

सिमरन खोसला पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच हैं. खुद सिमरन ने भी इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें एवं वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में सिमरन को बाराती का इंतजार करते हुए डांस करते हुए देखा जा सकता है.

 

Advertisement
Unmukut-Simran
  • 4/6

उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत करने के लिए अमेरिका का रुख किया. उन्मुक्त ने 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. उन्होंने भारत ए की भी कप्तानी की, लेकिन उन्हें कभी भी सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

Unmukt Chand (getty)
  • 5/6

उन्मुक्त चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली से की थी. दिल्ली के लिए 8 साल के क्रिकेटिंग सफर के दौरान वह टीम के कप्तान भी रहे. बाद में उन्होंने उत्तराखंड के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला. उन्मुक्त चंद ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शिरकत किया जहां उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वह आईपीएल के 21 मुकाबलों में 15 की औसत से महज 300 रन बना सके. 

Unmukt chand (twitter)
  • 6/6

भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्मुक्त अमेरिकी क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं. साथ ही, उन्मुक्त चंद इस सीजन के बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा होंगे. आठवें सीजन में बिग बैश का खिताब जीतने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स ने कुछ ही दिनों पहले इस बात का ऐलान किया था. बिग बैश लीग में भाग लेने वाले उन्मुक्त पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट होंगे.

Advertisement
Advertisement