scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Usman Khawaja, Rachel McLellan: उस्मान ख्वाजा से उम्र में छोटी हैं वाइफ रेचल, शादी के लिए अपनाया था इस्लाम

Usman
  • 1/9

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के चौथे टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़ टीम में वापसी की है. लंबे वक्त के बाद उस्मान ख्वाजा टीम में लौटे हैं, ऐसे में उनकी वापसी यादगार साबित हुई. खास बात ये रही कि उस्मान का परिवार भी इस दौरान मैदान में मौजूद रहा, जिसने उनके साथ जश्न मनाया.
 

Usman Khawaja
  • 2/9

उस्मान ख्वाजा की वाइफ रेचल और बेटी ने स्टैंड में जश्न मनाया, इस दौरान दोनों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में साझा किया था कि कैसे मुश्किल वक्त के बाद उनकी वाइफ ने उनका काफी सपोर्ट किया है. 

Usman Wife
  • 3/9

उस्मान ख्वाजा और रेचल की शादी साल 2018 में हुई थी, दोनों की अब एक बेटी है जो कुछ वक्त पहले ही हुई है. रेचल मेक्लेलन ने शादी से पहले इस्लाम अपनाया था और दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज से ही शादी की थी.  
 

Advertisement
Rachel McLellan
  • 4/9

पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने रेचल से 2016 में सगाई की थी, जिसका खुलासा उन्होंने फेसबुक पर किया था. रेचल वैसे एक कैथेलिक क्रिश्चियन हैं, जिन्होंने शादी के वक्त इस्लाम अपनाया. 

Usman khawaja wife
  • 5/9

शादी से बाद रेचल ने बताया था कि कैसे उस्मान ख्वाजा की वजह से उन्होंने इस्लाम को जाना और फिर खुद ही इसमें शामिल होने का फैसला भी किया. उस्मान ख्वाजा और रेचल के बीच उम्र का फासला भी 9 साल का है. 
 

 Rachel McLellan photos
  • 6/9

जब रेचल ने इस्लाम कबूल किया था, तब काफी विवाद हुआ था. जिसपर उस्मान ख्वाजा ने साफ कहा था कि ये उनकी पत्नी का फैसला है, ऐसा नहीं है कि मैंने उनके साथ कोई ज़बरदस्ती की है. 

Usman Khawaja Aus
  • 7/9

उस्मान ख्वाजा लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं, ऐसे वक्त में उन्होंने हमेशा अपने परिवार का शुक्रिया किया है. सोशल मीडिया पर उस्मान ख्वाजा की वाइफ रेचल की तस्वीरें काफी सुर्खियों में रहती हैं. 

Usman Khawaja
  • 8/9

इंस्टाग्राम पर रेचल के हज़ारों में फॉलोवर्स हैं, जहां वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 
 

Rachel
  • 9/9

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement