scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को किया ट्रोल, कहा- इंद्रानगर का गुंडा हूं मैं

aamir sohail and venkatesh prasad
  • 1/8

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के पूर्व ओपनर आमिर सोहेल को 'इंद्रानगर का गुंडा' हैशटेग के साथ ट्रोल किया. दरअसल दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का वीडियो वायरल होने के बाद से ही #IndiraNagarkaGunda ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. विज्ञापन में द्रविड़ अपने स्वभाव के विपरीत दिख रहे हैं. 

rahul dravid
  • 2/8

द्रविड़ लोगों पर गुस्सा करते दिखे. द्रविड़ के इस विज्ञापन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस एड के बाद कर्नाटक के ही रहने वाले वेंकटेश प्रसाद ने 'इंद्रानगर का गुंडा' कहते हुए आमिर सोहेल को ट्विटर पर ट्रोल किया. उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच की तस्वीर पोस्ट की. 
 

aamir sohail and venkatesh prasad
  • 3/8

ये मुकाबला बेंगलुरु में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गया था. इस मैच को सोहेल और प्रसाद के बीच हुए टकराव के लिए भी जाना जाता है. मैच में सोहेल ने प्रसाद की गेंद पर चौका मारने के बाद उनको उकसाया था. 
 

Advertisement
venkatesh prasad
  • 4/8

आमिर सोहेल ने प्रसाद की आंखों में आंख मिलाते हुए प्वाइंट क्षेत्र की ओर बल्ला दिखाया था. इसके बाद प्रसाद ने अगली गेंद पर बदला लेते हुए सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया था. सोहेल को बोल्ड करने के बाद प्रसाद का जोश देखने लायक था. 

aamir sohail and venkatesh prasad
  • 5/8

प्रसाद ने आमिर सोहेल को 'सेंड ऑफ' किया. उनका ये तरीका दर्शकों ने खूब पसंद किया और ये मशहूर भी हुआ. मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त दी थी. वेंकटेश प्रसाद ने 3 विकेट झटके थे. 

rahul dravid
  • 6/8

द्रविड़ के विज्ञापन की बात करें तो वह कार में से बल्ला उठाकर बोल रहे हैं कि मैं इंद्रानगर का गुंडा हूं. राहुल द्रविड़ ने यहां पर इंद्रानगर का जिक्र इस वजह से किया क्योंकि वह बेंगलुरु के इंद्रानगर में ही रहते हैं. 

rahul dravid and virat kohli
  • 7/8

राहुल द्रविड़ के इस रूप पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी हैरान हो गए. कोहली ने विज्ञापन के वीडियो को ट्वीट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'राहुल भाई का ये रूप कभी नहीं देखा.' वीडियो में द्रविड़ इतने गुस्से में दिख रहे हैं कि वह बल्ले से कार का साइड मिरर भी तोड़े दे रहे हैं. 

rahul dravid
  • 8/8

वीडियो में राहुल द्रविड़ सड़क पर चल रहे लोगों से झगड़ा कर रहे हैं. वह इतना आक्रामक हो जाते हैं कि सीट के पीछे रखे बल्ले से गाड़ियों पर तोड़-फोड़ करने लगते हैं.  

Advertisement
Advertisement