भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेले जाने वाले पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. लेकिन फाइनल मुकाबले से टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री एक डॉगी को टेनिस बॉल से प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं और कप्तान विराट कोहली कंधे पर किट बैग लटकाए इस नजारे को देख रहे हैं.
(Photo Source: Video tweeted by @RaviShastruOfc)
इस वायरल वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में कोच शास्त्री डॉगी के साथ टेनिस बॉल के साथ खेल रहे हैं. साउथैम्पटन के पिच क्यूरेटर सिमोन ली के खूबसूरत डॉगी का नाम 'विंस्टन' है. कोच शास्त्री ने इस वीडियो को शेयर किया जिसके बाद से लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. शास्त्री ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा साथी विन्सटन टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बाद गेंद को खुद लेकर आता है.'
(Photo Source: Video tweeted by @RaviShastruOfc)
Our buddy Winston earns himself a tennis ball after #TeamIndia’s practice session #WTCfinal 🇮🇳 pic.twitter.com/tEeLYS3xBs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 15, 2021
इस डॉगी के बारे में आईसीसी पहले भी ट्वीट कर चुकी है. आईसीसी ने लिखा- 'मिलिए विन्सटन ली से. वह हेड ग्राउंड्समैन के साथ साउथैम्पटन में है. ये काफी अच्छा डॉगी है और उसके शरीर पर लगा बैज ये साबित भी करता है.'
(Photo Source: Video tweeted by @RaviShastruOfc)
टीम इंडिया ने 18 जून से साउथैम्पटन में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 को हराकर न्यूजीलैंड की टीम के हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखे जाने की उम्मीद है.
(Photo Source: Video tweeted by @RaviShastruOfc)