ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि कोहली तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का कप्तान होने के बाद जो दबाव आता है उसे काफी अच्छे से संभालते हैं.
फिंच ने सोनी टेन पिट शॉ शो में कहा, 'भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है, लेकिन भारत की कप्तानी करने का दबाव उससे भी ज्यादा है और जिस तरह से कोहली ने यह किया है, वो भी लगातार लंबे समय तक, वो शानदार है.'
फिंच ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेना, बहुत बड़ी बात है. उम्मीदें ज्यादा थीं लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करते चले गए. यह कोहली के बारे में सबसे प्रभावी चीज है.'
फिंच ने धोनी और कोहली के बीच में मैदानी दोस्ती को लेकर भी बात की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'आप देखते हैं कि धोनी अभी भी मैदान पर उनको सलाह देते रहते हैं.'