scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs NZ: ग्राउंड में नीचे अटक गया स्पाइडरकैम, ताक-झांक करने लगे कोहली-सूर्या, Photos

Spidercam
  • 1/7

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एवं निर्णायक टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. पहला मुकाबला ड्रॉ पर छूटने के बाद विराट ब्रिगेड इस टेस्ट को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है, ऐसे में उसकी जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है.

Ashwin
  • 2/7

वैसे, खेल के तीसरे दिन रविवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दूसरे सत्र के दौरान न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में स्पाइडर कैम ग्रांउड के बेहद करीब आकर तकनीकी कारणों से अटक गया. गौरतलब है कि स्पाइडर कैम मैदान के चारों तरफ घूम कर मुकाबले से जुड़े बेहतरीन पलों को कैप्चर करता है.

Indian Players
  • 3/7

मैदानी अंपायर्स और भारतीय प्लेयर्स कुछ देर तक कैमरा के वापस आसमान की ओर जाने का इंतजार करते रहे. लेकिन समस्या कुछ ज्यादा गंभीर थी, जिसके चलते समय से पहले ही अंपायर्स ने दूसरे सत्र के खेल को समाप्त करने का ऐलान करते हुए चायकाल की घोषणा कर दी.

Advertisement
Virat Kohli
  • 4/7

इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली रिएक्शन काफी मजेदार था. विराट कोहली स्पाइडर कैम को मैदान से जाने का इशारा कर रहे थे. वहीं सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का भी रिएक्शन देखने लायक था.

Suryakumar
  • 5/7

मुकाबले की बात करें, तो भारतीय टीम ने दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रनों पर घोषित कर दी थी. मयंक अग्रवाल ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. पहली पारी के आधार पर 263 की बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया था.

Ajaz Patel
  • 6/7

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी एजाज पटेल ने चार और रचिन रवींद्र ने तीन विकेट चटकाए.मतलब दोनों पारियों को मिलाकर भारत के सभी 17 विकास विकेट्स कीवी स्पिनर्स ने अपने नाम किए. गौरतलब है कि पहली पारी में एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट चटकाए थे. वह जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह कारनामा करने वाले महज तीसरे गेंदबाज हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: BCCI/Star Sports)

Mumbai Test
  • 7/7

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. भारत ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 276 रनों पर घोषित कर दी है. 

Advertisement
Advertisement