scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

शरणदीप सिंह बोले- विराट-अनुष्का के घर पर नहीं है कोई नौकर, खुद सर्व करते हैं खाना

Sarandeep singh speaks on Virat kohli nature off the field
  • 1/5

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने अग्रेसिव बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं. विपक्षी टीम का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर कोहली से उलझना नहीं चाहता. उन्हें पता है कि अगर वो ऐसा करेंगे तो कोहली और खतरनाक हो जाएंगे और बल्ले से जवाब देंगे. 
 

Sarandeep singh speaks on Virat kohli nature off the field
  • 2/5

ऑन-फील्ड बिहेवियर की वजह से कोहली की अक्सर सोशल मीडिया पर आलोचना भी होती है. हालांकि, मैदान से बाहर कोहली डाउन टू अर्थ हैं. इस बात का खुलासा कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी कर चुके हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सेलेक्टर शरणदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कोहली विनम्र स्वभाव के हैं.

Sarandeep singh speaks on Virat kohli nature off the field
  • 3/5

शरणदीप सिंह ने अंग्रेजी वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया कि टीम मीटिंग में जब विराट आते हैं तो वो एक से डेढ़ घंटे तक होती है. वो एक अच्छे श्रोता हैं. मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. 

Advertisement
Sarandeep singh speaks on Virat kohli nature off the field
  • 4/5

पूर्व ऑफ स्पिनर ने बताया कि यदि आप विराट कोहली को मैचों में देखें तो वो हमेशा चार्ज-अप रहते हैं. ऐसा लगता है कि वह घमंडी हैं और किसी की बात नहीं मानते. लेकिन ऐसा नहीं है. कोहली बेहद डाउन टू अर्थ हैं. वो सबकी सुनते हैं और आखिर में फैसला लेते हैं. 
 

Sarandeep singh speaks on Virat kohli nature off the field
  • 5/5

शरणदीप सिंह आगे बताते हैं कि विराट कोहली के घर में एक भी नौकर नहीं है. वो और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ही सबको खाना सर्व करते हैं. इससे ज्यादा आप क्या चाहेंगे. विराट हमेशा आपके साथ बैठेंगे, आपसे बात करेंगे और आपके साथ डिनर पर जाएंगे. शरणदीप सिंह बताते हैं कि सभी खिलाड़ी कोहली का सम्मान करते हैं. वो डाउन टू अर्थ हैं और मजबूत इच्छाशक्ति वाले इंसान हैं.

Advertisement
Advertisement