scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Virat Kohli Double Century List: टेस्ट के असली किंग हैं विराट कोहली, जानें कब-कब लगा चुके हैं डबल सेंचुरी

Virat Kohli
  • 1/8

भारत और  श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चार मार्च से मोहाली में खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो अपना सौवां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. कोहली ने टेस्ट करियर में अबतक 27 शतक लगाए हैं, जिसमें सात डबल सेंचुरी शामिल हैं. आइए जानते हैं उनके डबल सेंचुरी के बारे में-

Virat Kohli 1
  • 2/8

1. 200 बनाम वेस्टइंडीज (2016): विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के अपना पहला दोहरा शतक एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी धरती पर बनाया गया पहला दोहरा शतक भी था. कोहली ने 284 बॉल का सामना करते हुए 24 चौकों की मदद से यह उपलब्धि हासिल किया था. हालांकि, दोहरा शतक लगाने के कुछ देर बाद वह शैनन गेब्रियल की बॉल पर आउट हो गए.

Kohli 2
  • 3/8

2. 211 बनाम न्यूजीलैंड (2016): कोहली ने अपना दूसरा दोहरा शतक इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. कोहली 347 गेंदों का सामना करते हुए दो सौर रनोंं के आंकड़े तक पहुंच गए थे. जब कोहली उस मुकाबले में आउट हुए थे, उस समय भारत का स्कोर 465 रन था. भारतीय टीम उस मुकाबले को 321 रनोंं से जीतने में सफल रही थी.

Advertisement
kohli 3
  • 4/8

3. 235 बनाम इंग्लैंड (2016): किंग कोहली ने अपना तीसरा दोहरा शतक दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. मुंबई में आयोजित मुकाबले में कोहली 302 गेंदों का सामना करते हुए दौ सौ के आंकड़े तक पहुंच गए थे. रन गति बढ़ाने के चक्कर में कोहली 235 रनोंं के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार हुए. 

kohli 4
  • 5/8

4. 204 बनाम बांग्लादेश (2017): फरवरी 2017 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक साबित हुआ. इसके साथ वह टेस्ट इतिहास में लगातार 4 टेस्ट सीरीज में लगातार 4 दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए थे. कोहली ने 246 गेंदों की पारी में 24 चौके लगाए थे.

kohli 5
  • 6/8

5. 213 बनाम श्रीलंका (2017): फिर नवंबर 2017 में नागपुर टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा. कोहली का दोहरा शतक 259 गेंदों में 15 चौके एवं दो छक्कों की मदद से आया था. कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने उस मुकाबले को एक पारी एवं 239 रनोंं से जीता था.

kohli 6
  • 7/8

6. 243 बनाम श्रीलंका (2017): दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में कोहली ने एक और दोहरा शतक जड़ दिया. कोहली ने 287 बॉल में 25 चौके की मदद से 243 रनों का योगदान दिया था. यह पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम कोहली के दोहरे शतक के बावजूद मुकाबला जीत नहीं पाई.

kohli 7
  • 8/8

7. 254* बनाम साउथ अफ्रीका (2019): अक्टूबर 2019 में पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ नाबाद 254 रन बना डाले थे. कोहली ने 295 बॉल पर 28 चौके की मदद से यह दोहरा शतक बनाया था. नाबाद 254 रन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/AFP/AP/Getty)

Advertisement
Advertisement