scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कप्तानी में छा गए विराट कोहली, हर जीत के साथ बना रहे हैं रिकॉर्ड

virat kohli equals west indies clive llyod record
  • 1/6

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में पारी और 25 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली की कप्तानी में भारत की ये 36वीं जीत है. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. (PHOTO- PTI)
 

virat kohli equals west indies clive llyod record
  • 2/6

कोहली ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है. वहीं क्लाइव लॉयड ने 74 टेस्ट मैचों में कप्तानी थी. लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 36 टेस्ट जीते, 12 हारे और 26 ड्रॉ रहे. विराट के रिकॉर्ड को देखें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 36 जीते, 14 हारे और 10 ड्रॉ रहे हैं. (PHOTO-PTI)
 

virat kohli equals west indies clive llyod record
  • 3/6

टेस्ट में सबसे सफल कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ रहे हैं.  उन्होंने 109 टेस्ट में कप्तानी की और 53 में जीत दर्ज की. वहीं उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 29 टेस्ट हारे और 27 ड्रॉ रहे.  

Advertisement
virat kohli equals west indies clive llyod record
  • 4/6

ग्रीम स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नंबर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट में कप्तानी की. इसमें से टीम को 48 में जीत, 16 में हार और 13 मुकाबले ड्रॉ रहे. पोटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक और महान कप्तान का नाम आता है. 

virat kohli equals west indies clive llyod record
  • 5/6

स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 में से 41 टेस्ट जीते और 9 हारे. सात मुकाबले ड्रॉ रहे थे. 36 जीत के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं.

virat kohli equals west indies clive llyod record
  • 6/6

घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज में जीत 

बतौर कप्तान 36 टेस्ट मैच जीतने वाले विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. वह घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की है. विराट ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. धोनी भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 60 टेस्ट में कप्तानी की और 27 में जीत दर्ज की. 

Advertisement
Advertisement