एशिया कप 2022 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी. रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जीत के हीरो बनकर सामने आए. इस मैच में भारत के सीनियर प्लेयर्स फेल दिखे, इसके बाद भी वह सुर्खियों में रहे.
भारत की जब बैटिंग हो रही थी तब ऐसा मौका भी आया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि विराट कोहली के बल्ले से निकला एक शॉट सीधा रोहित शर्मा को जा लगा.
पाकिस्तान के शादाब खान की बॉल खेलते हुए जब विराट कोहली ने शॉट मारा तो वह सीधा गया और रोहित शर्मा के लग गया. बॉल इतनी तेज़ी से आई कि रोहित शर्मा ज़मीन पर गिर गए. हालांकि, वह तुरंत खड़े हुए और दौड़कर सिंगल भी लिया.
विराट कोहली ने इसके बाद रोहित शर्मा का हाल जाना और दोनों ही हंसते हुए नज़र आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 46 बॉल में 49 रनों की साझेदारी हुई. इसमें ज्यादा रन विराट कोहली ने ही बनाए.
हालांकि, टीम इंडिया के दोनों सीनियर खिलाड़ी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा ने इस मैच में 10 ही रन बनाए, जबकि विराट कोहली भी 35 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली करीब डेढ़ महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे.
जब मैच पूरी तरह फंस गया था, उस वक्त दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में साथ दिखाई दिए. इस दौरान दोनों आपस में बातचीत करते दिखे, विराट कोहली तब चॉकलेट खा रहे थे. रोहित और विराट कोहली की साथ में यह तस्वीर काफी वायरल हुई.
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के इस मैच में 5 विकेट से हराया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए थे, जबकि भारत ने आखिरी ओवर में जाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या जीत के हीरो बने.