scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

'यॉर्कर मैन' नटराजन के मुरीद हुए कोहली, शार्दुल की भी तारीफ की

India vs Australia
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना उनके लिए बहुत मायने रखता है. कोहली ने बड़े शॉट लगाने में माहिर हार्दिक पंड्या के कौशल की तारीफ की.

India vs Australia
  • 2/6

पंड्या ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह जीत काफी मायने रखती है. टी-20 क्रिकेट में हम एक टीम की तरह खेले. टीम में रोहित और बुमराह जैसे सीमित ओवरों के अनुभवी - विशेषज्ञ खिलाड़ी नहीं है, फिर भी हम अच्छा कर रहे हैं. इससे मुझे खुशी है और टीम पर गर्व है.’ 

India vs Australia
  • 3/6

रोहित के मांसपेशियों में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खिंचाव आ गया था जबकि बुमराह को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैन ऑफ द मैच बने पंड्या आने वाले वर्षों में टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन सकते है. 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

कोहली ने कहा, ‘वह (पंड्या) 2016 में टीम में अपनी प्रतिभा के दम पर आया. वह प्रतिभावान है. उसे यह पता है कि यह उसका समय है. वह अगले चार-पांच वर्षों में ऐसा भरोसेमंद खिलाड़ी हो सकता है जो कही से भी मैच जीता सकता है. उसकी योजना सहीं है और मुझे यह देख कर खुशी होती है.’ 

India vs Australia
  • 5/6

उन्होंने कहा, ‘उसे इसका अंदाजा है कि उसके लिए फिनिशर (आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाने की भूमिका) की भूमिका और मैच जीताऊ पारी खेलना जरूरी है. वह अपने पूरे दिल से खेलता है. उसमें में प्रतिस्पर्धात्मक भावना है और शीर्ष स्तर पर इसे दिखाने का कौशल भी है.’ 

India vs Australia
  • 6/6

कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद खिलाड़ी ने एकजुटता के साथ टी-20 सीरीज में वापसी की. उन्होंने टी-20 में भारतीय टीम की मजबूती का श्रेय आईपीएल को दिया. उन्होंने कहा, ‘हाल में हर किसी ने कम से कम 14 मैच खेले है, ऐसे में उन्हें उनकी योजना के बारे में पता है. नटराजन शानदार रहे और शार्दुल ने भी आज अच्छी गेंदबाजी की. हार्दिक ने बेहतरीन तरीके से मैच खत्म किया जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर ने अर्धशतक लगाया. यह पूरी तरह से टीम प्रयास था.'

Advertisement
Advertisement