scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतकर बनाया 'विराट रिकॉर्ड'

Virat Kohli
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी में सीरीज पर कब्जा करते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत ने सिडनी में दूसरा टी-20 मैच जीतते ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी में ही खेला जाएगा.

Virat Kohli
  • 2/8

कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीती है. इससे पहले अपनी कप्तानी में विराट कोहली न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी सीरीज जीत चुके हैं. इस तरह कोहली SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. 

Virat Kohli
  • 3/8

विराट कोहली ऐसे कप्तान बन गए हैं, जो क्रिकेट के चार सबसे मुश्किल देशों में टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब रहे हो.

Advertisement
Virat Kohli
  • 4/8

भारत ने कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड को इसी साल की शुरुआत में टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया था. 

Virat Kohli
  • 5/8

वहीं, 2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 2-1 और 2018 में ही इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था.

Virat Kohli
  • 6/8

SENA देशों में कोहली की कामयाबी (टी-20 सीरीज) 
1. दक्षिण अफ्रीका 2018 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-1 से जीता
2. इंग्लैंड 2018 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-1 से जीता
3. न्यूजीलैंड 2020 - 5 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 5-0 से जीता
4. ऑस्ट्रेलिया 2020 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-0 से अजेय (1 मैच बाकी) 

Virat Kohli
  • 7/8

एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली ने जिस मुकाम को हासिल किया है, उसी मुकाम को वो एक कप्तान के तौर पर भी हासिल करते जा रहे हैं. 

Virat Kohli
  • 8/8

भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद कोहली ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से कोहली टीम को कामयाबी दिला रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement