रोज वर्कआउट की बात आती है तो विराट कोहली इससे कभी पीछे नहीं हटते हैं. अपनी शानदार फिटनेस के लिए मशहूर कोहली हर दिन अपनी फिटनेस पर मेहनत करते हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन के लिए दुबई पहुंचे कोहली ने समय बर्बाद नहीं किया और होटल के कमरे के अंदर ही अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी.
आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा है, कप्तान कोहली के लिए एक भी दिन छुट्टी नहीं है.
कोविड-19 के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में न होकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है.
इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था.
विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है.