India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपना किंग अवतार दिखाया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अद्भुत अर्धशतकीय पारी खेली. इसको बदौलत मेलबर्न मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.
कोहली ने मैच के बाद खुलासा किया है कि जब स्पिनर मोहम्मद नवाज की आखिरी बॉल पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी. तब क्रीज पर नए बल्लेबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन आए थे. कोहली ने उन्हें एक शॉट खेलने के लिए कहा था, लेकिन अश्विन ने यहां अपना डबल दिमाग लगाया.
दरअसल, आखिरी दो बॉल पर दो रनों की जरूरत थी. उस वक्त क्रीज पर मौजूद दिनेश कार्तिक स्टम्प आउट हो गए थे. नॉनस्ट्राइक पर कोहली मौजूद थे. फिर अश्विन नए बल्लेबाज आए. तब अश्विन ने पहली बॉल आउट साइड लाइन आकर वाइड करवा दी. ऐसे में एक रन चाहिए थे. फिर अश्विन ने मिड ऑफ पर शॉट खेलकर मैच जिता दिया.
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कोहली ने खुलासा किया, 'आपको 15-16 रन की रनरेट चाहिए. और दो बॉल में दो रन आ जाएं, तो शायद लोग रिलेक्स या ओवर एक्साइटेड भी हो सकते हैं कि बन गए. फिर एक डीके (दिनेश कार्तिक) स्टम्प आउट हो गए.'
कोहली ने कहा, 'फिर एश (रविचंद्रन अश्विन) को मैंने बोला कि आप जानते हो, कवर्स के ऊपर मारके देखना, लेकिन एश ने अपना दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया. यह करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए थी. आउट साइड लाइन आकर वाइड करवा दी. उसके बाद तो स्थिति यह रह गई कि बॉल गैप में गई तो मैच हम जीत जाएंगे.'
Winning moment from iconic match #INDvPAK from #T20WorldCup
— Jr NTR ⱽᵃˢᵗʰᵘⁿⁿᵃ (@juniorntr9999) October 24, 2022
2022 #ViratKohli𓃵 #HardikPandya#ArshdeepSingh #RAshwin pic.twitter.com/kD2wCPSfaM
मैच के हीरो पूर्व कप्तान कोहली ही रहे, जिन्होंने 53 बॉल पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा है. इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप और पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रन बनाए.
160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार, जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर कोहली ने हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीता.
Many Congratulation and best wishes for a wonderful, victory of the Indian team. Pride of India The way Virat Kohli,Pandya,and R Ashwin played was really amazing. Also all the players including Shami, Arshdeep, have played tremendously. Hearty congratulations.🇮🇳💐#INDvsPAK2022 pic.twitter.com/WJKtJil62D
— Md Ghulam Quddus (@GhulamQuddus) October 23, 2022