Virat Kohli, IND vs ENG Series: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज में धमाकेदार आगाज हुआ है. पहला वनडे भारत ने 10 विकेट से जीता, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच नहीं खेल सके.
विराट कोहली टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. बड़ी बात यह भी है कि कोहली बेहद खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. इन सबके बावजूद कोहली के टशन में कोई कमी नहीं रहती है.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई तस्वीरें वायरल हो रहे हैं, जिसमें किंग कोहली चश्मा लगाए पूरे टशन में नजर आ रहे हैं. कुछ फोटोज में तो कोहली फैन्स के बीच भी दिखाई दिए और फोटोज ले रहे हैं.
कोहली का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह स्टेडियम के बाहर फैन्स को ऑटोग्राफ देते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा स्टैंड में भी फैन्स ने कोहली का पीछा किया और पास पहुंचकर फोटो और ऑटोग्राफ लिया.
The King 👑 Is Here #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/xTAt6W8NqG
— Mr Perfect 🤟🏻 (@starmanjeet007) July 12, 2022
टीम इंडिया में पांच महीने बाद वापसी करने वाले ओपनर शिखर धवन ने भी कोहली के साथ वाली एक फोटो शेयर की. दोनों बस में बैठे नजर आए. इसमें धवन ने चश्मा लगा रखा है, जबकि कोहली पोज देते दिखाई दिए.
कोहली पिछले ढाई साल से बड़े स्कोर, खासकर शतक के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब से अब तक कोहली किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जमा सके.
ओवल वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 110 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ही 30 रन बना सके. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए.