Virat Kohli Team India Holi: अहमदाबाद पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम पर इस समय होली का खुमार छाया हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत सभी रंगों से सराबोर नजर आए. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तो टीम इंडिया की बस में जमकर डांस भी किया.
विराट कोहली के डांस का वीडियो खुद शुभमन गिल ने बनाया, जो अब काफी वायरल हो गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन का गाना 'भीगे चुनरवाली रंग बरसे' भी बजता सुनाई दे रहा है. इस गाने पर कोहली डांस करते दिख रहे हैं.
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कोहली के पीछे कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आते हैं, जो होली के रंग में रंगे हुए दिख रहे. जब गिल वीडियो बना रहे होते हैं और कोहली डांस में मग्न होते हैं, तब रोहित पीछे से रंग डालते दिखाई देते हैं.
बीसीसीआई ने भी टीम के कुछ फोटो शेयर किए, जिसमें खिलाड़ियों की होली दिख रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में ही नहीं, बल्कि स्टाफ के साथ भी जमकर होली खेली. सूर्यकुमार यादव समेत सभी खिलाड़ी रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं.
बता दें कि भारतीय टीम इस समय अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. इसी मैच को लेकर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अहमदाबाद पहुंचे हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से सीरीज का यह आखिरी और चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना ही होगा.