भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर आर-पार की जंग छिड़ी है. टी-20 वर्ल्डकप में हार के बाद से ही कप्तानी को लेकर विवाद चल रहा है और बाद में विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया. अब विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तमाम अटकलों को लेकर अपनी राय रख दी. वनडे की कप्तानी से हटने का मसला हो या फिर रोहित शर्मा के साथ चल रही खटपट की अटकलें विराट ने हर मुद्दे पर बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट की ऐसी ही बड़ी बातों को जानें...
वनडे सीरीज में उपलब्धता: अभी तक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. ऐसी खबरों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच के तनाव की अफवाहों को तूल दीं. लेकिन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं, उन्होंने कभी छुट्टी मांगी ही नहीं थी.
वनडे कप्तानी कैसे ली गई: विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का सिलेक्शन हो रहा था, तब उन्हें मीटिंग में बुलाया गया. सेलेक्टर्स के साथ टेस्ट टीम पर बात हुई और फिर जब मीटिंग खत्म होने वाली थी तब सेलेक्टर्स ने उन्हें बताया कि आपको वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है. विराट ने बताया कि सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी.
टी-20 कप्तानी पर गांगुली से अलग राय: टी-20 कप्तानी छोड़ने पर भी विवाद हुआ है, जिसपर विराट कोहली ने कहा कि जब मैंने ये फैसला लिया तो बीसीसीआई को जानकारी दी. तब इस फैसले को सही तरीके से लिया गया था, मुझसे किसी ने ये नहीं कहा कि मैं टी-20 की कप्तानी ना छोड़ूं. हालांकि, मैंने ये कहा था कि वह वनडे और टेस्ट की कप्तानी करना चाहते हैं. विराट कोहली का ये बयान सौरव गांगुली के उस दावे से अलग था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद विराट से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए कहा था.
रोहित के साथ अनबन पर क्या बोले: टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और वनडे-टी20 के नए कप्तान बने रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें लगातार चलती आ रही हैं. विराट कोहली ने आज एक बार फिर इन सब मसलों पर लगाम लगी दी. विराट ने कहा कि मेरे और रोहित के बीच कोई दिक्कत नहीं है, मैं दो-ढाई साल से ये बात कहता आ रहा हूं. अब बोल-बोल कर थक चुका हूं.
कैप्टन रोहित-कोच द्रविड़ पर बयान: विराट कोहली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि बतौर खिलाड़ी वह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को पूरा सपोर्ट करेंगे. विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं, उन्होंने आईपीएल और टीम इंडिया की कप्तानी करते वक्त ये साबित किया है. ऐसा ही राहुल भाई के साथ है, वह काफी बैलेंस कोच हैं. मैं लगातार टीम को सौ फीसदी सपोर्ट करूंगा और टी-20, वनडे में टीम को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा.
क्यों चली गई वनडे की कप्तानी: विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे कप्तानी चले जाने के कारण भी बताए. विराट कोहली ने कहा, ‘हम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं, कारण मैं समझ सकता हूं. फैसला सही है या नहीं, इसपर कोई बहस नहीं चाहिए. BCCI ने जो भी फैसला किया वो एक लॉजिकल प्वाइंट ऑफ व्यू की वजह से हुआ, मैं समझ सकता हूं.’
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं. हालांकि, तब उन्होंने साफ किया था कि वह वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी पर फोकस करना चाहते हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ दी थी.
विराट कोहली ने जो दावा किया कि उन्हें सिर्फ सेलेक्शन मीटिंग में ही इस बात की जानकारी मिली कि वह वनडे कप्तानी से हटाए जा चुके हैं. इस पर BCCI की ओर से आधिकारिक तो नहीं बल्कि सूत्रों के जरिए बयान सामने आया. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली को सितंबर में ही कहा गया था कि टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन उन्होंने फिर भी कप्तानी छोड़ दी थी. इसके अलावा चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने खुद फोन पर विराट कोहली को जानकारी दी थी कि उनसे वनडे की कप्तानी ली जा रही है.