Team India in Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी इन दिनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. यह टीम इन दिनों एशिया कप 2022 सीजन खेलने के लिए यूएई में है. यहां शुरुआती दो मैच जीत चुके हैं.
एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को पटखनी दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.
अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच रविवार (4 सितंबर) को खेलना है. यह मुकाबला पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा. ऐसे में भारतीय टीम के पास ब्रेक के लिए काफी समय है.
इसी ब्रेक टाइम का फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी समंदर में और उसके किनारे जमकर मस्ती करते नजर आए. बता दें कि भारतीय टीम दुबई के पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ठहरी है. यह होटल समंदर के किनारे पर ही है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बाकी खिलाड़ी भी समंदर में नाव चलाते हुए नजर आए. इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी बॉडी भी दिखाई.
When #TeamIndia hit 𝗨.𝗡.𝗪.𝗜.𝗡.𝗗! 👏
— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
Time for some surf, sand & beach volley! 😎#AsiaCup2022 pic.twitter.com/cm3znX7Ll4
नाव चलाने के दौरान ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आमने-सामने आ गए. इस पर कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में चप्पू से इशारा करते हुए अश्विन को हटने के लिए कहा. दोनों ने जमकर मस्ती की.
भारतीय टीम ने समंदर किनारे वॉलीबॉल मैच भी खेला. वीडियो में देख सकते हैं कि ऑफ स्पिनर अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ही नाव में बैठकर सैर की. चहल ने कहा कि ऐसी मस्ती मजाक होती रहनी चाहिए. इससे टीम का माहौल ठीक रहता है.