scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पहले टेस्ट में हार के बाद कोहली ने दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं संभले अंग्रेज

Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 1/7

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद कैसे पलटवार किया जाता है, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकार पूरी दुनिया को ये बता दिया है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड ने उसे 227 रनों से हराया था. 

Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 2/7

इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली आश्वस्त थे कि उनकी टीम सीरीज में वापसी करेगी. उन्होंने मैच के बाद इंग्लैंड को चेताया भी था. विराट कोहली ने कहा था कि हमें वापसी करना आता है और अगले मैच में हम अपना बेस्ट देंगे. 

 Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 3/7

मैच के बाद कोहली ने कहा कि हमें अच्छी बॉडी लैंग्वेज से शुरुआत करनी होगी और विरोधी टीम पर दबाव बनाना होगा. कोहली की इन बातों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सही साबित किया और सीरीज के अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज की.

Advertisement
Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 4/7

पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज में वापसी का मौका नहीं दिया. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पिच का रोना रोते रहे, लेकिन टीम इंडिया अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही. हर टेस्ट मैच के बाद उसका प्रदर्शन और भी शानदार होता गया. 

Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 5/7

चेन्नई में ही खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 317 रनों से जीता था. वहीं अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में तो उसने इतिहास ही रच दिया. कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महज 2 दिनों में हरा दिया. 

Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 6/7

टीम इंडिया के स्पिनरों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली. अक्षर पटेल और आर अश्विन के सामने उनका टिकना मुश्किल हो रहा था. तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से मिली हार के बाद पिच को लेकर सवाल उठाए गए, लेकिन चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड का वही हाल रहा. 

Virat kohli and team india knows how to bounce back
  • 7/7

गुलाबी गेंद से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने उम्मीद की थी कि लाल गेंद से वह बेहतर खेल दिखाएगी. गेंद तो बदल गई लेकिन इंग्लैंड के खेल में कोई बदलाव नहीं आया. यहां पर तीन दिन में उसका दम निकल गया और पारी और 25 रनों से शिकस्त मिली. इस हार के साथ ही उसने सीरीज भी गंवा दी. 
 

Advertisement
Advertisement