scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL 2022: विराट कोहली का कप्तानी छोड़ने पर बड़ा बयान, कहा- इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं

RCB_Virat Kohli
  • 1/8

टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली ने पिछले आईपीएल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ दी थी. इस सीजन में RCB को नए कप्तान की तलाश है, लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने बताया है कि उन्होंने टीम की कप्तानी क्यों छोड़ी थी. 

Virat Kohli
  • 2/8

विराट कोहली ने कहा कि बाहर के लोगों के लिए ये समझना काफी मुश्किल है कि क्रिकेटर्स क्यों इस तरह का फैसला लेते हैं. विराट ने कहा कि मेरे लिए ये बिल्कुल साधारण फैसला था, क्योंकि वह वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा करना चाहते थे. 

Kohli
  • 3/8

विराट कोहली ने यूएई में हुए आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी से इस्तीफा दिया था. विराट कोहली ने करीब एक दशक तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी. लेकिन वह कभी भी कोई सीजन नहीं जीत पाए थे. 

Advertisement
Virat RCB
  • 4/8

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पॉडकास्ट में कहा कि किसी के लिए इस तरह के हालात को समझना मुश्किल है, क्योंकि वह खुद अभी तक ये अनुभव नहीं कर पाया है. बाहर से लोगों के अलग-अलग तरह के एक्सपीरियंस रहते हैं. 
 

Virat RCB IPL
  • 5/8

विराट कोहली ने कहा कि इसमें कुछ भी चौंकने वाला नहीं है, मुझे कुछ स्पेस चाहिए थी ताकि मैं अपना वर्कलोड मैनेज कर सकूं. बस इसी वजह से मैंने कप्तानी छोड़ी है. मैं अपनी लाइफ को सिम्पल और बेसिक रखने की ही कोशिश करता हूं.

RCB Virat
  • 6/8

विराट कोहली ने कहा कि मैं इस बारे में एक साल अधिक नहीं सोचना चाहता था, उससे मेरा कुछ फायदा नहीं होता है. क्वालिटी ऑफ लाइफ का ध्यान रखना काफी जरूरी है, उसके बाद क्वालिटी ऑफ क्रिकेट एक अहम चीज़ होती है. 

RCB India
  • 7/8

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली की टी-20 की कप्तानी गई, फिर देखते ही देखते वनडे और टेस्ट की कप्तानी भी चली गई. 

 IPL T20
  • 8/8

All Photos: IPLT20.com

Advertisement
Advertisement