क्रिकेट का खेल पहले की तुलना में पूरी तरह बदल चुका है. खिलाड़ी खुद की फिटनेस बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं. कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी थे जो काफी दुबले-पतले थे, लेकिन डाइट और फिटनेस पर मेहनत करके खुद को शारीरिक रूप से स्ट्रॉन्ग बनाया. कुछ क्रिकेटर्स को तो अपना वजन भी काफी कम करना पड़ा. आइए जानते हैं ऐसे ही छह क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया...
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखे. श्रीसंत ने जहां भारतीय को टीम को कुछ मुकाबलों में अपने दम पर जीत दिलाई थी. वहीं, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उन्हें सात साल का बैन भी झेलना पड़ा था. मैदान से दूर रहने के दौरान श्रीसंत में भारी बदलाव आया. वह किसी बॉडी बिल्डर की तरह दिखने लगे.
अपने शुरुआती दिनों में क्रिस गेल एक दुबले-पतले क्रिकेटर थे. लेकिन समय बीतने के साथ ही गेल को अपनी फिटनेस पर अधिक ध्यान देना पड़ा क्योंकि चोट के चलते उनका करियर प्रभावित हो रहा था. हालांकि वह कभी भी विकेटों के बीच तेज नहीं रहे, लेकिन उन्होंने ऐसी बॉडी बनाने में कामयाबी पाई जिसने उसने करियर को काफी लंबा कर दिया.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस का जवाब नहीं है. जब कोहली पहली बार फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे तो एक गोल-मटोल बच्चे की तरह दिखते थे. आगे चलकर कोहली ने विशेष आहार के साथ फिटनेस पर लगातार काम किया और जिम में हर दिन लगभग 3-4 घंटे घंटे बिताए. कोहली अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने भी गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. 2017-18 के आसापास उनका वजन लगभग 117 किलोग्राम था और फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण कुछ मैच भी नहीं खेल पाए. इसके बाद तीक्ष्णा ने जिम में कड़ी मेहनत शुरू कर दी और डाइट पर ध्यान दिया. वर्तमान में वह सीमित ओवरों के प्रारूप में श्रीलंका के प्रमुख स्पिनर हैं.
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट अपने खेल के दिनों में एक दुबले-पतले शख्स थे. लेकिन रिटायरमेंट के बाद ट्रेमलेट नेगजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया. 6 फुट 7 इंच लंबे ट्रेमलेट खुद को बॉडीबिल्डर बना चुके हैं. उन्होंने भारोत्तोलन को अब अपना पेशा बना लिया है.
इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट और एक वनडे मैच खेलने वाले डेविड लॉरेंस का क्रिकेट करियर घुटने की चोट के चलते काफी छोटा रहा. लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और ही योजना बनाई थी. डेविड लॉरेंस आगे चलकर बॉडीबिल्डर बन गए.