बांग्लादेश ने 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को पछाड़ दिया है. बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही बांग्लादेश ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. बांग्लादेश के हाथों मिली इस करारी हार के बाद हर भारतीय फैन भड़का हुआ है.
बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की ‘पुरानी’ रणनीति पर नाराजगी जताई है. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे.
अपने चिर परिचित अंदाज में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार, जागने की जरूरत है.’ बता दें कि इससे पहले वर्षाबाधित वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 1-0 से हराया था.
Cryptos se bhi tez gir rahi hai apni performance yaar. Need to shake up - wake up.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 7, 2022
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था कि दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी है.
And change approach drastically. We haven’t won a T20 WC since the IPL started & last 5 years have been poor in ODI’s apart from winning inconsequential bilateral. Haven’t learned from our mistakes for too long and far from being an exciting team in limited overs cricket. CHANGE
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022
वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है. भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी. आईपीएल शुरू होने के बाद से हम एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सके और पिछले पांच साल में बेमानी द्विपक्षीय सीरीज जीतने के सिवाय वनडे में भी कुछ खास नहीं किया है.
बता दें कि बांग्लादेश ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को पांच रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए सात विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर बनाया, इसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 266 रन ही बना पाई.
भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज में हार शामिल है. इसमें कार्यभार प्रबंधन के कारण काफी अलग टीम उतारी गई. इस हार पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि पूरी टीम का नहीं होना आसान नहीं रहा है.
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारे नजरिए से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है. हमारे पास पूरी टीम नहीं थी. उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिए पूरी टीम मिल जाएगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा. हमें आईपीएल से पहले 9 वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लए एक स्थिर टीम मिलेगी.
(सभी फोटो: Getty Images)