भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज आए और गए लेकिन वीरू जैसा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है, जो मैच की पहली ही गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर देते थे.
वीरू जब क्रीज पर उतरते थे तो वह विरोधी गेंदबाज के लिए खौफ बन जाते थे और गेंदबाज की जरा सी भी कमजोर गेंद को सीमा रेखा से पार भेजने से नहीं चूकते थे. वीरू आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.
वीरू के करियर के दौरान उनके और पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती थी. इन दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार कड़ी टक्कर देखने को मिली है.
साल 2004 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर एक मैच में वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर आमने-सामने थे. वीरू की बल्लेबाजी के दौरान शोएब अख्तर जानबूझ कर उन्हें परेशान के लिए हर गेंद के बाद कह रहे थे, 'चौका मार के दिखा, चौका मार के दिखा.'