Wahab Riaz on Rishabh Pant T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम लगातार दो मैच हारी है. पहले टीम इंडिया ने हराया. उसके बाद जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से भी पाकिस्तान को हार मिली. उसके बाद से ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की आलोचना होने लगी. कुछ लोगों ने बाबर को सपोर्ट करने की बात भी कही.
मगर इसी बीच उन लोगों की भी आलोचना हुई, जो बाबर को ट्रोल कर रहे या तीखे कमेंट कर रहे. इसी सवाल के जवाब में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 24 न्यूज चैनल से कहा, 'हर एक खिलाड़ी का अपना पक्ष होता है. सभी का सम्मान करना चाहिए.'
वहाब ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्या फैसला लेना है, ये फैसला तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ही करना है. किसी का भी कोई मत हो, मायने नहीं रखता. पसंद और नापसंद हमारा कल्चर है. जो पसंद है, उसे 4 मैच ज्यादा मिल जाएंगे. नापसंद प्लेयर को 4 मैच कम मिलेंगे. उसके पास मौका कम रहेगा.'
वहाब रियाज ने कहा कि हर खिलाड़ी ने यह झेला है. मगर आपका सिस्टम मजबूत होगा, तो यह खत्म हो जाएगा. यह तभी खत्म होगा, जब घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को ही लिया जाए, चाहे शोएब अख्तर हों, उमर गुल हों या सोहैल तनवीर हों.
उदाहरण देते हुए रियाज ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है. उसने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में शतक बनाया है. उसे भारतीय टीम ने बाहर बैठाया हुआ है. वो पाकिस्तान टीम में होता, तो कभी वर्ल्ड कप के मैच में बाहर नहीं बैठता.
वहाब रियाज ने कहा कि टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के लिए बाहर बैठाया है. क्योंकि उनका लगा कि पंत अच्छा बल्लेबाज है, लेकिन हमें मिडिल ऑर्डर में बेस्ट फिनिशर चाहिए, जो मैच फिनिश कर सके. पंत दो छक्के मार लेगा, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर पाएगा और मैच हार जाएंगे.
इस पर तुरंत तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि रवींद्र जडेजा चोटिल हुआ, तो टीम इंडिया में उसी की तरह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लाया गया. अश्विन और अक्षर खेल रहे हैं. भारत ने टी20 में उनके रेग्युलर स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया हुआ है. यही होता है.