Michael Vaughan Wasim Jaffer: टी20 वर्ल्ड कप 2022 खिताब जीतने के बाद अगली ही टी20 सीरीज में इंग्लैंड टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है. ये हार किसी और ने नहीं, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने घर बुलाकर दी है. यानी बांग्लादेश ने अपने घर में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.
इस सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद अब इंग्लैंड टीम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. इसी के साथ इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के बीच भी ट्विटर वॉर शुरू हो गया है.
बात करें माइकल वॉन की, तो वो खुद ही विराट कोहली पर कमेंट करके बुरे फंस गए हैं. उलटा उन्हें ही यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया. माइकल वॉन ने कोहली के टेस्ट शतक के बाद कहा था कि कोहली को फिर से टेस्ट में शतक लगाते देखकर अच्छा लगा है.
वॉन ने कहा कि कोहली को बैटिंग करते देखकर अच्छा लगता है. 12 मार्च को किया गया ये ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व इंग्लिश कप्तान को इस पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया और कहा कि वर्ल्ड चैम्पियन के बारे में ट्वीट करें. वो बांग्लादेश में 0-3 से हार गए हैं.
दूसरे यूजर ने लिखा- इंग्लैंड ने सिर्फ भारतीय टीम को फॉलो किया (वर्ल्ड कप के मामले में) है. टीम इंडिया पहले से ही 2 वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. जबकि आपको पहला खिताब 4 साल पहले बाउंड्री काउंट नियम से मिला था.
Its England who followed the suit of India. India aldready had 2 ODI wc and a t20 wc before "game inventers" got their first one on "boundary count" just about 4 years ago 🤣🤗
— Ravi Kiran (@crravikiran) March 15, 2023
अब बारी वसीम जाफर की थी, जिन्होंने माइकल वॉन और इंग्लैंड को ट्रोल करते हुए बांग्लादेश की जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर की है. जाफर ने चुटकी लेते हुए ट्वीट में माइकल वॉन को टैग भी किया और पूछा कि लंबे समय से दिखे नहीं हो.
Hello @MichaelVaughan, long time no see 😏 #BANvENG pic.twitter.com/3nimzfuHOw
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 14, 2023
बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली टी20 सीरीज बांग्लादेश दौरे पर ही खेली है. इस सीरीज में शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश ने उसे 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.