scorecardresearch
 
Advertisement
चैम्पियंस ट्रॉफी

Champions Trophy: विराट कोहली के लिए तालियां... दुबई में उमड़े टीम इंडिया के फैन्स, एक झलक पाने के लिए घंटों करते रहे इंतजार

Team India Practice session
  • 1/5

भारतीय टीम दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर अभ्यास में जुटी है. भारत से कई प्रशंसक यहां आए हैं, लेकिन आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर जमा 200 से अधिक प्रशंसकों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, ब्रिटेन और अमेरिकी नागरिक भी थे. टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. (फोटो: Getty)

Team India Practice session.
  • 2/5

रहमान जैद मस्कट से हैं और फातिमा ओमान से. भारत के सुपरस्टार क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए उन्होंने घंटों इंतजार किया और आखिर उनका सपना सच हो गया.इन देशों के क्रिकेटप्रेमियों को भारतीय खिलाड़ियों को इतने करीब से देखने का मौका कम ही मिलता है, लेकिन जब मिला तो जिंदगी भर के लिए उनकी यादों में चस्पा हो गया. (फोटो: Getty)
 

Team India Practice session.
  • 3/5

इन प्रशंसकों ने खिलाड़ियों की तस्वीरें लीं और वीडियो बनाए.सबसे ज्यादा तालियां विराट कोहली के लिए बजीं. खिलाड़ियों से महज पांच मीटर की दूरी पर खड़े इन प्रशंसकों और इनके प्रिय खिलाड़ियों के बीच चंद सुरक्षाकर्मी और बैरीकेड ही था. (फोटो: Getty)

Advertisement
Team India Practice session.
  • 4/5

जैद ने कहा, ‘हम ओमान से यहां आए हैं. हम भारत के कुछ मैच देखेंगे. हमें खुशी है कि इतने करीब से क्रिकेटरों को देखने का मौका मिल रहा है.’ उन्होंने अभ्यास सत्र पूरा होने के बाद भी तस्वीरें लेने की कोशिश की. क्रिकेटरों ने टीम बस में जाने से पहले ऑटोग्राफ दिए, जिससे इनका दिन बन गया. (फोटो: Getty)

Virat Kohli
  • 5/5

17 साल की फातिमा को श्रेयस अय्यर का आटोग्राफ टीशर्ट पर मिला.उन्होंने कहा,‘मैं बहुत खुश हूं. आईसीसी को इस मौके के लिए धन्यवाद देती हूं जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेटरों को इतने करीब से देख सकी. मुझे टीशर्ट पर आटोग्राफ भी मिला.’ उन्होंने कहा,'यह सपने जैसा था. मैंने विराट को देखा. वह आए और मुझे ऑटोग्राफ भी दिए. वह बहुत अच्छे और शानदार हैं.मैं शमी का आटोग्राफ नहीं ले सकी.’ (फोटो: Getty)
 

Advertisement
Advertisement