भारतीय टीम दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर अभ्यास में जुटी है. भारत से कई प्रशंसक यहां आए हैं, लेकिन आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर जमा 200 से अधिक प्रशंसकों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, ब्रिटेन और अमेरिकी नागरिक भी थे. टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. (फोटो: Getty)
VIDEO | Indian team arrives at the ICC academy for their practice session ahead of their first match of the Champions Trophy on Thursday against Bangladesh.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/8ZFaWB6gWM
रहमान जैद मस्कट से हैं और फातिमा ओमान से. भारत के सुपरस्टार क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए उन्होंने घंटों इंतजार किया और आखिर उनका सपना सच हो गया.इन देशों के क्रिकेटप्रेमियों को भारतीय खिलाड़ियों को इतने करीब से देखने का मौका कम ही मिलता है, लेकिन जब मिला तो जिंदगी भर के लिए उनकी यादों में चस्पा हो गया. (फोटो: Getty)
इन प्रशंसकों ने खिलाड़ियों की तस्वीरें लीं और वीडियो बनाए.सबसे ज्यादा तालियां विराट कोहली के लिए बजीं. खिलाड़ियों से महज पांच मीटर की दूरी पर खड़े इन प्रशंसकों और इनके प्रिय खिलाड़ियों के बीच चंद सुरक्षाकर्मी और बैरीकेड ही था. (फोटो: Getty)
जैद ने कहा, ‘हम ओमान से यहां आए हैं. हम भारत के कुछ मैच देखेंगे. हमें खुशी है कि इतने करीब से क्रिकेटरों को देखने का मौका मिल रहा है.’ उन्होंने अभ्यास सत्र पूरा होने के बाद भी तस्वीरें लेने की कोशिश की. क्रिकेटरों ने टीम बस में जाने से पहले ऑटोग्राफ दिए, जिससे इनका दिन बन गया. (फोटो: Getty)
Rohit Sharma & co arrived at ICC Academy, Dubai.pic.twitter.com/gFRlxBKGZA
— CricketCPS (@CricketCPS) February 18, 2025
17 साल की फातिमा को श्रेयस अय्यर का आटोग्राफ टीशर्ट पर मिला.उन्होंने कहा,‘मैं बहुत खुश हूं. आईसीसी को इस मौके के लिए धन्यवाद देती हूं जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेटरों को इतने करीब से देख सकी. मुझे टीशर्ट पर आटोग्राफ भी मिला.’ उन्होंने कहा,'यह सपने जैसा था. मैंने विराट को देखा. वह आए और मुझे ऑटोग्राफ भी दिए. वह बहुत अच्छे और शानदार हैं.मैं शमी का आटोग्राफ नहीं ले सकी.’ (फोटो: Getty)