इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज 3-2 से जीतने के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत का दौरा करगी. इस दौरे के लिए कैरेबियाई टीम सोमवार को भारत के लिए रवाना हो चुकी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर खिलाडियों की तस्वीरें जारी करते हुए यह जानकारी साझा की.
वेस्टइंडीज टीम को भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं. वनडे सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद में और टी-20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मुकाबले अलग-अलग शहरों की जगह 2 शहरों तक ही सीमित कर दिए गए हैं.
ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज 3-2 से जीती है. भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.
तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. होल्डर ने 5 टी-20 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल किए. आखिरी टी-20 में होल्डर ने 5 विकेट झटके और 4 गेंदों में 4 विकेट झटकने वाले चौथे गेंदबाज बने. होल्डर का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के लिए भारतीय विकेटों पर भी काम आएगा.
लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे केमार रोच भी वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत आ रहे हैं. रोच ने अपना ढाई साल पहले अपना आखिरी वनडे भी भारत के खिलाफ ही खेला था. रोच नई गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं
बेहतर गेंदबाजी की तुलना में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आती है. भारत दौरे पर निकोलस पूरन के साथ पोलार्ड, ब्रैंडन किंग्स पर जिम्मेदारी रहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस टीम के हौसले बुलंद होंगे.
भारतीय टीम भी वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं. दोनों टीमें अपनी तैयारी शुरू करने से पहले कुछ वक्त आइसोलेशन में गुजारेंगी.