Rovman Powell Story: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है. उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी.
अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान विंडीज को टी20 में रौंदने के लिए उतरेगी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम की कमान 30 साल के रोवमैन पॉवेल के हाथों में है. उन्होंने अब तक 3 वनडे और 4 टी20 मैच में विंडीज टीम की कप्तानी की है.
पॉवेल का जीवन काफी संघर्षों वाला रहा है. उनके लिए गरीबी से निकलकर वेस्टइंडीज टीम के कप्तान बनने तक का सफर आसान नहीं रहा है. जमैका में जन्मा यह स्टार प्लेयर आज भले ही लेविस लाइफ जीता हो, लेकिन उसका बचपन संघर्षों में बीता है. उनकी कहानी जिसने भी सुनी, हैरान रह गया है.
दरअसल, रोवमैन और उनकी बहन को मां ने ही पाला है. जब रोवमैन अपनी मां के पेट में थे, तब पिता ने अबॉर्शन कराने की कोशिश की थी, लेकिन मां नहीं मानी और उन्होंने बच्चे को अपना लिया. आज उसी बच्चे ने मां और अपने देश का नाम रोशन किया है.
रोवमैन और उनकी बहन को पढ़ाने के लिए मां ने लोगों के घरों में कपड़े तक धोए. रोवमैन का जन्म वेस्टइंडीज में जमैका के बेनिस्टेर डिस्ट्रिक्ट ऑफ ओल्ड हार्बर में हुआ था. परिवार में सिंगल मदर और एक छोटी बहन थी.
हाल ही में वेस्टइंडीज के लीजेंड इयान बिशप ने कहा था कि सेकंड्री स्कूल में पढ़ता था, तब उसने अपनी मां से वादा किया था कि वह उसे गरीबी से निकालेगा. वह उसी वादे को पूरा करने के लिए अपने सपने को जी रहा है. यह एक ग्रेट स्टोरी है. 2019 में रोवमैन ने अपनी मां को कार गिफ्ट की थी.
किसी इंटरव्यू में पॉवेल की मां ने कहा था कि उनका बेटा बेहद नटखट है, मगर उतना ही समझदार भी है. पॉवेल ने एक बार बताया था कि जब भी मैं मुश्किलों का सामना करता हूं, तब खुद से यही कहता हूं कि यह मैं अपने लिए नहीं, बल्कि मां और बहन के लिए कर रहा हूं. यह मैं उनके लिए कर रहा हूं, जिनसे मैं बहुत प्यार करता हूं. रोवमैन अपनी मां को ही पिता भी मानते हैं.