इंडियन प्रीमियर लीग-2022 का फीवर खत्म होने के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज़ोर पकड़ रहा है. वेस्टइंडीज़ की टीम इसी कड़ी में पाकिस्तान पहुंची है, जहां पर उसे तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलनी है.
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में मुल्तान पहुंची, जहां उनका ज़बरदस्त स्वागत हुआ. सीरीज में होने वाले सभी तीन मैच मुल्तान में ही खेले जाने हैं.
टीम के खिलाड़ी जब मुल्तान एयरपोर्ट पर पहुंचे तब सभी का शानदार स्वागत किया गया. यहां एयरपोर्ट पर सभी प्लेयर्स को जूस भी दिया गया और फूलों के साथ हर किसी को वेलकम किया गया.
The #MenInMaroon have arrived in Multan for the 3-match ODI series against @TheRealPCB starting on pic.twitter.com/uKFUDWEJkT
— Windies Cricket (@windiescricket) June 6, 2022
वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस सीरीज़ का पहला मैच 8 जून को खेला जाएगा. जबकि बाकी दो मैच 10 और 12 जून को खेले जाने हैं.
वेस्टइंडीज़ टीम का जिस तरह एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया, उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. साथ ही कई फैन्स इसपर मीम्स भी बना रहे हैं.
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की अगुवाई में एक बार फिर घरेलू धरती पर सीरीज जीतने का मौका है. पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में 2-1 से मात दी थी.
मुल्तान पहुंचने से पहले वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन मस्ती के मूड में नज़र आए. एयरपोर्ट पर वह खुद ही साथी खिलाड़ियों की तस्वीरें खींचते हुए दिखे.
अगर इस सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम की बात करें तो निकोलस पूरन अब टीम के कप्तान हैं. जबकि कायरन पोलार्ड पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. इस टीम में कई युवा प्लेयर्स दिखाई देंगे.
निकोलस पूरन (कप्तान), शाइ होप (उप-कप्तान), एन. बोनर, एस. ब्रूक्स, केसी कार्टी, अकिल हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, शिरमॉन लुईस, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रॉवमैन पावेल, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर