scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

What is a Duck in Cricket: रोहित-कोहली और संजू ने बजाया 'डक का डंका'... जानिए क्रिकेट में हैं कितनी तरह की डक

भारतीय टीम.
  • 1/12

What is a Duck in Cricket: भारतीय टीम ने अपने घर में अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें डबल सुपर ओवर खेला गया. इसके बाद भारतीय टीम मैच जीती. मगर इस सीरीज में एक अनोखी बात भी रही है.

कोहली
  • 2/12

दरअसल, इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले आउट हुए थे. दूसरे मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद तीसरे मुकाबले में विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसे में आपके मन में अब यह सवाल जरूर उठने लगा होगा कि आखिर यह डायमंड डक है क्या? आपको बता दें कि क्रिकेट में 10 तरह की डक होती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

मैथ्यूज
  • 3/12

डायमंड डक

किसी क्रिकेट मैच में जब कोई बैटर जीरो रन पर बगैर कोई बॉल खेले आउट होता है, तो उसे डायमंड डक कहा जाता है. यह दो ही तरह के मामले में संभव हो पाता है. पहला रन आउट और दूसरा टाइम आउट. सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तानी गेंदबाज फजलहक फारूकी बगैर बॉल खेले रनआउट हुए थे. साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए थे.

Advertisement
रोहित और रिंकू
  • 4/12

गोल्डन डक

जब कोई बैटर अपनी पहली ही बॉल पर आउट होता है, तो उसे गोल्डन डक कहा जाता है. इस सीरीज में भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और संजू सैमसन 1-1 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.

रोहित शर्मा
  • 5/12

सिल्वर डक

क्रिकेट मैच में जब कोई बैटर क्रीज पर आता है और दूसरी बॉल पर ही बगैर खाता खोले आउट हो जाता है, तो इसे सिल्वर डक कहा जाता हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा जितेश शर्मा भी सिल्वर डक पर आउट हुए हैं.

कोहली औऱ रोहित
  • 6/12

ब्रॉन्ज डक

जब बैटर मैदान में उतरता है और बगैर खाता खोले तीसरी बॉल पर आउट हो जाता है, तो इसे ब्रॉन्ज डक कहा जाता है. यानी अपनी तीसरी गेंद पर जीरो बनाकर आउट होना ब्रॉन्ज डक कहलाता है.

संजू सैमसन
  • 7/12

रॉयल (प्लैटिनम) डक

रॉयल या प्लैटिनम डक सिर्फ ओपनर पर ही लागू होती है. दरअसल, जब कोई बैटर (ओपनर) किसी मैच की पहली बॉल पर ही बगैर रन बनाए आउट होता है, तो इस रॉयल डक कहते हैं. इसे प्लैटिनम डक भी कहा जाता है.

विराट कोहली
  • 8/12

लाफिंग डक

लाफिंग डक को क्रिकेट जगत में बेहद कम देखने को मिलती है. यदि टीम की पारी की आखिरी बॉल पर कोई बैटर बगैर खाता खोले आउट होता है, तो उसे लाफिंग डक कहा जाता है.

विराट कोहली
  • 9/12

पेयर डक

पेयर डक हमेशा टेस्ट क्रिकेट में ही लागू होती है. इसके तहत यदि कोई बैटर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बगैर खाता खोले आउट होता है, तो इसे पेयर कहा जाता है. इसमें बैटर ने कितनी बॉल खेलीं, यह मायने नहीं रखता.

Advertisement
मोहम्मद सिराज
  • 10/12

किंग पेयर डक

किंग पेयर डक भी टेस्ट क्रिकेट में ही लागू होती है. इसके तहत यदि कोई बैटर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अपनी पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट होता है, तो इसे किंग पेयर डक कहा जाता है.

यशस्वी जायसवाल.
  • 11/12

टाइटेनियम डक

डायमंड और टाइटेनियम डक लगभग एक समान ही हैं. अंतर सिर्फ इतना है कि टाइटेनियम डक टीम की पारी की पहली बॉल पर मानी जाती है. यानी कोई बैटर टीम की किसी पारी की पहली बॉल पर बगैर खाता खोले और बगैर कोई बॉल खेले आउट होता है, तो उसे टाइटेनियम डक कहा जाता है.

ईशान किशन और शुभमन गिल.
  • 12/12

गोल्डन गूज डक

गोल्डन गूज भी गोल्डन डक की तरह ही होती है. इसमें फर्क सिर्फ सीजन और मैच का होता है. यानी यदि कोई बैटर टीम के नए सीजन के पहले मैच की पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट होता है, तो उसे गोल्डन गूज कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement