Axar Patel Wife Meha: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. दोनों की सगाई पिछले साल हुई थी. अक्षर की पत्नी मेहा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और लगातार एक्टिव रहती हैं.
अक्षर पटेल की शादी गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में हुई. इस समारोह में जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर भी पहुंचे थे. उनादकट ने मेहंदी सेरेमनी की इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किए. इसमें अक्षर पटेल और मेहा भी साथ नजर आए.
अक्षर की बारात का वीडियो भी सामने आया है. दूल्हा बने अक्षर कार में बारात लेकर निकले. उनके साथ पारिवारिक सदस्य साथ बैठे नजर आए. अक्षर और मेहा की मेंहदी और हल्दी की रश्में भी हुईं, जिसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं.
28 साल के अक्षर पटेल और मेहा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल ही मेहा और अक्षर की सगाई हुई. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर पटेल ने विंटेज कार पर अपनी बारात निकाली.
अक्षर पटेल दूल्हा बन गए हैं. दुल्हनिया मेहा पटेल को लेने बारात भी धूमधाम से निकली. #axarpatel #axarpatelwedding pic.twitter.com/WA1v7CLATY
— Shribabu Gupta (@ShribabuG) January 26, 2023
मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं. अक्षर पटेल और मेहा को कई बार साथ में छुट्टियां बिताते हुए भी देखा गया है. हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे.
मेहा ने अक्षर पटेल के लिए अपने एक हाथ पर Aksh नाम का टैटू बनाया है. मेहा पटेल को रील बनाने का भी काफी शौक है. वह इंस्टाग्राम पर लगातार रील शेयर करती हैं. मेहा के 27 हजार फॉलोअर्स हैं.
अक्षर पटेल ने इसी साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. हालांकि भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज क्लीन स्वीप से जीती है. अब भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अक्षर ने शादी के लिए इन दोनों सीरीज से ब्रेक लिया है.