Jitesh Sharma Team India: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (5 जनवरी) पुणे में खेलना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी, जब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है.
अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर ये जितेश शर्मा हैं कौन? बता दें कि विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 29 साल के जितेश शर्मा IPL में अपनी चमक बिखेर चुके हैं. जितेश का जन्म 22 अक्टूबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था.
बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले जितेश के पिता हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं. उनकी मां अमरावती की हैं. जितेश का परिवार अमरावती में ही रहता है. जितेश शर्मा को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. ऐसे में यह जितेश और उनके परिवार के लिए यह बेहद अच्छी खबर है.
जितेश ने घरेलू क्रिकेट में फरवरी 2014 में लिस्ट-ए मैच से डेब्यू किया था. उन्होंने अक्टूबर 2015 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. तब से अब तक जितेश शर्मा ने 16 फर्स्ट क्लास और 41 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं.
फर्स्ट क्लास मैचों में जितेश ने 24.04 की औसत से 553 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट-ए मैचों में जितेश ने 32.14 की औसत से 1350 रन बनाए हैं. जितेश को जब विदर्भ की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था तब वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए थे.
जितेश शर्मा ने आईपीएल में अब तक 12 मैचों में लगभग 164 के स्ट्राइक रेट से 22 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 234 रन बनाए. पंजाब किंग्स (PBKS) के प्लेयर जितेश ने आईपीएल 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच से डेब्यू किया था.
जितेश शर्मा को आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुआ था, लेकिन बिना मुकाबला खेले ही 2018 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था.