scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Deepak Chahar Sister Malti: जानिए कौन हैं मालती, प्लान बनाकर कराई दीपक चाहर की शादी

Deepak and Family
  • 1/8

Deepak Chahar Sister Malti: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने एक जून को ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए. यह शादी आगरा में हुई, जिसमें 200 से 250 करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था.

Malti
  • 2/8

शादी के दौरान दीपक की बहन मालती चाहर ने महफिल लूट ली. बता दें कि मालती और जया काफी अच्छी दोस्त हैं. मालती ने पहले ही जया को अपनी भाभी मान लिया था और उनकी मुलाकात भाई दीपक से कराई थी. पांच महीनों की जान पहचान में ही दीपक ने दिल दे दिया था.

Deepak and Jaya
  • 3/8

इसके बाद दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 सीजन के एक मैच के बाद स्टेडियम में ही दर्शकों के बीच जया को प्रपोज किया था. अब शादी के बाद मालती ने बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Malti
  • 4/8

मालती चाहर ने मजाकिया अंदाज में सलाह देते हुए लिखा- 'अब लड़की हुई हमारी... वैवाहिक जीवन के लिए दोनों को बहुत शुभकामनाएं. दीपक चाहर आप हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ध्यान रखना, क्योंकि अभी आपको वर्ल्ड कप भी खेलना है.'

Malti pic
  • 5/8

बता दें कि मालती बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं. 2014 में मालती ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया और दूसरे नंबर पर रही थीं. उन्होंने 2017 में फिल्म 'मैनीक्योर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Malti pic
  • 6/8

मालती ने फिल्म जीनियस (2018) और हश (2021) में भी काम किया है. वह म्यूजिक एल्बम 'साडा जलवा' में भी नजर आई थीं. मालती का जन्म 15 नवंबर 1991 को आगरा में हुआ था. वह दीपक चाहर की बड़ी बहन हैं. राहुल चाहर उनके चचेरे भाई हैं.

Malti Photo
  • 7/8

मालती चाहर ने अपनी शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, आगरा से पूरी की. इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज लखनऊ से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उनके पिता एक सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना अधिकारी लोकेंद्र सिंह चाहर हैं.

Malti Chahar
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement