scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Mayanti Langer: कौन हैं मयंती लैंगर? जिनके चलते बीसीसीआई अध्यक्ष को मिला नोटिस

एंकर मयंती लैंगर
  • 1/8

मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. इसका कारण है कि उनकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) को अपने ही बोर्ड से नोटिस मिला है. यह नोटिस मयंती के मामले को लेकर ही दिया गया है. इसके बाद से ही मयंती सुर्खियों में छाई हुई हैं.

रोजर बिन्नी
  • 2/8

दरअसल, 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी के खिलाफ संजीव गुप्ता ने शिकायत की है. इसकी के चलते सरन ने बिन्नी को उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों के मामले में 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है.

मयंती
  • 3/8

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी का हितों का टकराव है, क्योंकि उनकी बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं, जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं.

Advertisement
मयंती और स्टुअर्ट
  • 4/8

बता दें कि मयंती रोजर बिन्नी की बहू हैं. उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. बिन्नी और मयंती ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी की थी.

मयंती लैंगर
  • 5/8

मयंती और स्टुअर्ट की पहली मुलाकात इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के दौरान हुई थी. मयंती ने पहला इंटरव्यू बिन्नी का ही किया था. इस इंटरव्यू में मयंती ने बिन्नी से उनके रिलेशनशिप की खबरों के बारे में पूछा था. बाद में दोनों ने जिंदगी साथ गुजारने का फैसला कर लिया.

मयंती
  • 6/8

37 साल की मयंती का जन्म 8 फ़रवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजीव लैंगर हैं. उनकी मां का नाम प्रेमिंदा लैंगर है. मयंती की रुचि शुरुआत से ही खेल पत्रकार बनने की थी और आज वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं.

मयंती लैंगर
  • 7/8

सोशल मीडिया सेंसेशन मयंती के इंस्टाग्राम पर साढ़े सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फुटबॉल मैचों से की थी, लेकिन आज वह आईपीएल समेत क्रिकेट मैचों में ही ज्यादा एंकरिंग करती नजर आती हैं.

एंकर मयंती
  • 8/8

Photo: Instagram/mayantilanger_b

Advertisement
Advertisement