Tilak Verma Debut in Team India: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला गया. यह टीम इंडिया का 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रहा. मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया.
इस मैच के साथ ही स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला. तिलक वर्मा का इस मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ है. जबकि टेस्ट और वनडे के बाद मुकेश कुमार ने टी20 में भी डेब्यू किया है.
यहां तक पहुंचने के लिए तिलक वर्मा का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने उधार के बल्ले से शतक जमाने के बाद अब टीम इंडिया तक का सफर तय किया है. उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और तिलक के पास अपना घर भी नहीं है.
हैदराबाद के तिलक का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थित सही नहीं थी. तिलक बचपन में टेनिस क्रिकेट खेलते थे. तभी कोच सलाम बयाश की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने तिलक को ना सिर्फ फ्री में अकादमी में क्रिकेट सिखाया बल्कि तिलक के पिता को उसे क्रिकेट खेलने देने के लिए राजी भी किया.
तिलक के पिता ने बाद में हालांकि अपने बेटे का साथ दिया और 40 किलोमीटर दूर अकादमी होने के चलते उन्होंने तिलक की अकादमी के पास ही नौकरी तलाश ली. जिससे तिलक परिवार सहित अकादमी के पास रहने लगे.
तिलक के पास शुरू में बल्ला खरीदने का पैसा नहीं था. एक साल क्रिकेट सीखने के बाद तिलक ने उधार के बल्ले से शतक जमाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तिलक ने चार साल जमकर रन बरसाए और भारतीय घरेलू क्रिकेट में साल 2021-22 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी से कदम रखा. इस टूर्नामेंट में तिलक ने 180 रन बनाए.
इसके बाद IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अपनी बैटिंग से दिग्गजों को भी मुरीद कर लिया. तिलक ने पहले सीजन 14 मैचों में 397 रन बनाए. जबकि अपने चौतरफा शॉट्स से सभी का दिल भी जीता.