scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने कहा, मैं भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह का हकदार

Will Pucovski
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की का मानना है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार थे और अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए बेहतर तैयारी के साथ हैं. पुकोवस्की को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

Will Pucovski
  • 2/5

विल पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे. उन्होंने सेन रेडियो से कहा, ‘इस बार मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह पाने का हकदार था. अगर मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’ 

Will Pucovski
  • 3/5

पुकोवस्की को पहली बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों का हवाला देकर उन्होंने नाम वापिस ले लिया था. उसके बाद से पहली बार उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Will Pucovski
  • 4/5

पुकोवस्की ने कहा, ‘अब मैं इस मौके को भुनाने के लिए कहीं बेहतर स्थिति में हूं. दो साल पहले मैं 20 साल का था, लेकिन अब 15-20 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुका हूं. बेहतर फॉर्म में भी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘पिछली बार मैं तैयार नहीं था, लेकिन टीम में चुने जाने को लेकर काफी रोमांचित हो गया था. मैने अपनी चुनौतियों के बारे में सोचा ही नहीं था.’ 

Will Pucovski
  • 5/5

भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.

Advertisement
Advertisement