Kainat Imtiaz Pakistan Team: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम अब तक जीत नहीं सकी. उसने अपने दोनों मैच गंवाए हैं. जिम्बाब्वे से भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. इसको लेकर पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
जिम्बाब्वे से हारने के बाद तो पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है. साथ ही फैन्स ने जमकर ट्रोल किया. इसी बीच पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने एक मोटिवेशनल मैसेज ट्वीट किया, जिसको लेकर भी पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, कायनात इम्तियाज ने ट्वीट में सिर्फ तीन लफ्ज ही लिखे. उन्होंने लिखा- 'विजुअलाइज ~ फोकस ~ एग्जीक्यूट.' उनका कहना है कि लक्ष्य बनाएं, उस पर फोकस करें और फिर रणनीति के तहत उस काम में जुट जाएं.
Visualise ~ Focus ~ Execute !! pic.twitter.com/Wh9TGRkFuu
— Kainat Imtiaz (@kainatimtiaz16) October 28, 2022
फैन्स ने कायनात के इस ट्वीट पर कमेंट्स करते हुए पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया. यूजर्स ने कहा कि यह बात बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भी बताओ. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कायनात की खूबसूरती की भी तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा, 'पुरुष क्रिकेटर्स को भी समझाओ, जिम्बाब्वे से हार गए.' अन्य एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'वह अनुष्का शर्मा की तरह लगती हैं, यदि आप उनके फोटो को अनफोकस्ड आंखों से देखेंगे.'
30 साल की कायनात इम्तियाज एक मीडियम पेस बॉलर हैं. उन्होंने अब तक पाकिस्तान टीम के लिए 15 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान कायनात ने वनडे में 9 और टी20 में 8 विकेट लिए हैं.
वहीं, पाकिस्तान की पुरुष टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. टीम ने अब तक दो मैच खेले, जिसमें सबसे पहले भारतीय टीम ने 4 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी.